Next Story
Newszop

वृक्षों पर रक्षासूत्र बांधकर लिया पेड़ों की रक्षा व सुरक्षा का संकल्प

Send Push

image

image

मुरादाबाद, 09 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रकृति सेवा समिति मुरादाबाद की ओर से पूर्व वर्षों की भांति इस बार भी शनिवार को रक्षाबंधन पर्व (श्रावणी पूर्णिमा) पर बहनों की तरह जीवनदायिनी वृक्षों पर रक्षासूत्र बांधकर उनकी रक्षा व सुरक्षा का संकल्प लिया।

शनिवार को प्रात:कालीन बेला में प्रकृति सेवा समिति के पदाधिकारी व सदस्य तथा अनेक संस्थाओं के पदाधिकारी कम्पनी बाग स्थित शहीद स्मारक में खड़े ५० से अधिक वृक्षों पर रक्षासूत्र बांधे। रक्षासूत्र बांधने से पूर्व सभी ने संकल्प लिया कि वह यहां सभी वृक्षों की रक्षा के प्रति हम सब संकल्पित हैं। किसी भी स्थिति में कटने नहीं देंगे और देखभाल करते रहेंगे। सभी ने वृक्षों के प्रति प्यार व स्नेह व्यक्त किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश सिंह आर्य एडवोकेट, नैपाल सिंह पाल, रविता पाल, आचार्य कामेश्वर मिश्र, त्रिलोक चंद दिवाकर, जितेन्द्र प्रताप सिंह, आवरण अग्रवाल श्रेष्ठ, शुभम् कश्यप, डा मेघा अग्रवाल, छाया रानी, उमेश कुमार,जयकिशौर सक्सेना, रामकिशन पाल, फ़कीर चंद्र, गोविंद सिंह, वैष्णवी, शीतल, आराध्य, सौम्या आदि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Loving Newspoint? Download the app now