रांची, 21 मई . नगड़ी में रानी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती पर भाजपा रांची ग्रामीण जिला की ओर से बुधवार को गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं.
उन्होंने कहा कि पुण्य श्लोक रानी अहिल्याबाई होलकर रानी नहीं बल्कि गरीबों और असहायों की माता थीं. उन्होंने जीवन पर्यंत एक शासक के रूप में नहीं बल्कि भगवान शिव की प्रतिनिधि के रूप में जनता की सेवा की. वे अपने हस्ताक्षर भी भगवान शिव के निर्देशानुसार लिखती थीं.
उन्होंने कहा कि एक सामान्य परिवार में जन्म लेने वाली रानी अहिल्याबाई होलकर अपनी अद्वितीय प्रतिभा के कारण राज परिवार में ब्याही गईं. अपने जीवन काल में विषम परिस्थितियों का उन्होंने सामना किया और राजकाज भी संभाला. उन्होंने कहा कि 30 वर्षों के शासन में उन्होंने अनेक उल्लेखनीय कार्य किए जो स्वर्णाक्षरों में अंकित है. आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणा है.
उन्होंने कहा कि उन्होंने नारी सशक्तिकरण के लिए सख्त दहेज विरोधी कानून बनाए, बिना संतान की विधवाओं की संपत्ति राज्य की ओर से जब्त कर लेने की नीति समाप्त की. विधवाओं को गोद लेने की स्वतंत्रता दी, विधवा पुनर्विवाह का नैतिक समर्थन किया.
उन्होंने कहा कि महिलाओं को शिक्षा का अधिकार दिया. महिलाओं बच्चों के लिए विशेष सुरक्षा कानून बनाए. महिलाओं को युद्ध कौशल सिखाया और महिला सैन्य टुकड़ी का भी गठन किया. उन्होंने कहा कि रानी अहिल्याबाई होलकर ने किसानों की सदैव चिंता की. उन्होंने किसानों को अपनी उपज किसी भी बाजार में बेचने की अनुमति दी. शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया. राज्य में कुशल डाक सेवा की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि उन्होंने केवल राज्य की सीमा के अंतर्गत कार्य नहीं किए बल्कि सांस्कृतिक भारत के उत्थान के लिए कार्य किए.
उन्होंने भारत के सभी प्रमुख मंदिरों का जीर्णोद्धार कराया जिसने काशी विश्वनाथ, सोमनाथ जैसे मंदिर शामिल हैं. उन्होंने चार धाम बद्रीनाथ, रामेश्वरम, पूरी और द्वारिका का भी जीर्णोद्धार कराया, नदियों में सुंदर घाट बनवाए, तालाब निर्माण, वृक्षारोपण के लिए विशेष अभियान चलाए.
अन्नपूर्णा ने कहा कि आज भारत को नरेंद्र मोदी के रूप में एक ऐसा नेतृत्व मिला है जो रानी अहिल्याबाई होलकर के पद चिन्हों पर आगे बढ़ते हुए गांव गरीब किसान, दलित वंचित समाज की सेवा कर रहा साथ ही भारत के सांस्कृतिक वैभव को स्थापित करने के लिए कार्य कर रहा. उन्होंने कहा कि जनधन खाता हो या उज्जवला योजना के गैस सिलेंडर, किसान सम्मान निधि हो या गरीब कल्याण अन्न योजना. प्रधानमंत्री आवास योजना हो या फिर आयुष्मान योजना सभी गरीबों के कल्याण को समर्पित हैं. महिला सशक्तिकरण के लिए भी मोदी सरकार ने अनेक ऐतिहासिक कार्य किए हैं. आज नारी शक्ति राष्ट्र शक्ति बन चुकी है. राम मंदिर का निर्माण हो या बाबा विश्वनाथ, उज्जैन महाकाल मंदिर कोरिडोर सभी भारत के सांस्कृतिक वैभव को स्थापित करते हैं.
बैठक को प्रदेश उपाध्यक्ष विकास प्रीतम, हटिया विधायक नवीन जायसवाल, प्रदेश मंत्री गणेश मिश्रा ने भी संगोष्ठी को संबोधित किया.
—————
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
सोलर पैनल के लाभ और सरकारी सब्सिडी: जानें कैसे करें इंस्टॉलेशन
पिता को 'मृत' बेटी का फोन: एक अनोखी कहानी
हैदराबाद में शादी समारोह में दिल का दौरा, दूल्हे के सामने हुई दुखद घटना
पीएम मोदी के विदेश दौरे में साथ रहने वाली अनुवादक का रहस्य
दूल्हे के लिए शादी का दिन बना हैरान करने वाला, दुल्हन ने किया ऐसा काम