बिजनौर,23 मई |
युवकों के दो गुटों में हुई आमने-सामने की लड़ाई में दुकान पर सामान लेने पहुंचे युवक के पैर में गोली लगने से आसपास क्षेत्र में भगदड़ मच गई. घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है |
घटना आज सवेरे लगभग साढ़े सात बजे की बताई जा रही है जहां मुरादाबाद रोड पर कृष्णा डिग्री कालेज के निकट युवकों के दो गुटों में झगड़ा हुआ. एक गुट के युवक परचून की दुकान में बचने को घुस गए जहां युवक रितिक सैनी मोबाइल चार्ज कराने आया था | दुकान स्वामी पंकज सैनी ने बताया कि एक गुट के दो युवकों के हाथों में तमंचे थे. दुकान में घुसें युवकों पर चलाई गोली रितिक सैनी के पैर में लग गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया |
पंकज सैनी ने बताया कि मारने वाले युवक स्थानीय लक्की व शगुन थें | झगड़े के कारण से पंकज ने अनभिज्ञता प्रकट की है | पुलिस मामले की जानकारी कर रही है | घटना के बाद सभी युवक फरार हो गए हैं |
/ नरेन्द्र
You may also like
BCCI ने इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम का किया ऐलान, 8 शादीशुदा खिलाड़ियों को शामिल किया
साई सुदर्शन और करुण नायर को इंग्लैंड टेस्ट टीम में शामिल किया जा सकता है
एयरपोर्ट के बाहर नजर आए रोहित शर्मा, Paps ने भारतीय खिलाड़ी को लेकर पूछा सवाल- 'किधर गया?'
स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने रायपुर दंत चिकित्सा महाविद्यालय का किया निरीक्षण
माजरा एस्ट्रोटर्फ मैदान में सुविधाओं की कमी पर भड़के अनुराग ठाकुर, बोले बिजली कनेक्शन से हो सकती है पानी की व्यवस्था