जयपुर, 29 सितंबर 2025 (Udaipur Kiran News). भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने Monday को बड़ी कार्रवाई करते हुए भरतपुर जिले के भुसावर थाने में पदस्थापित सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) उदयसिंह को 40,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी को ग्राम झामरी, थाना बयाना, जिला भरतपुर में परिवादी के रिश्तेदार के घर से पकड़ा गया.
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी चौकी भरतपुर को एक शिकायत प्राप्त हुई थी. शिकायत में कहा गया कि परिवादी और उसके परिवार की जमीन के विवाद को लेकर एसडीएम भुसावर ने जमीन को राज्य सरकार के अधीन लेने के लिए Police Station भुसावर से रिपोर्ट मांगी थी. इस रिपोर्ट को परिवादी के पक्ष में तैयार करने के बदले आरोपी एएसआई उदयसिंह ने 40,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी और बार-बार परेशान कर रहा था.
शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी रेंज भरतपुर के उप महानिरीक्षक राजेश सिंह के सुपरविजन में और एसीबी चौकी भरतपुर के अतिरिक्त Superintendent of Police अमित सिंह के नेतृत्व में ट्रैप कार्रवाई की गई. आज की इस कार्रवाई में आरोपी एएसआई उदयसिंह को 40,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया.
एसीबी अधिकारियों के अनुसार, आरोपी से पूछताछ जारी है. मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच की जाएगी.
You may also like
2 October 2025 Rashifal: इस राशि के जातकों को हो सकता है आर्थिक लाभ, इनके लिए भी अच्छा रहेगा दिन
27 साल तक नहीं आए पीरियड्स, मां बनने की थी चाहत, फिर हुआ कुछ ऐसा कि डॉक्टर भी रह गए हैरान!
कोरियन महिला ने बताए चावल रगड़ने के 2 तरीके, 90% लोग गलत तरह कर रहे इस्तेमाल, पहली बार में चमकेगी त्वचा!
ये सस्ते रोबोट मिनटों में कर देंगे घर साफ, करवाचौथ पर पत्नी को दें सरप्राइज, सेल में आखिरी मौका
राजस्थान स्कूल लेक्चरर भर्ती 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक