देहरादून, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) . Uttarakhand के चमोली जिला स्थित विश्व धरोहर प्रसिद्ध फूलों की घाटी को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है. अब अगले साल 1 जून को फूलों की घाटी पर्यटकों के लिए खोली जाएगी.
इस वर्ष 1 जून से 31 अक्तूबर तक कुल 15,924 पर्यटकों ने फूलों की घाटी की सैर की, जिसमें 416 विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं. इस दौरान नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क प्रशासन को 33 लाख रुपये की आमदानी भी हुई है.
समुद्रतल से 3658 मीटर की ऊंचाई पर स्थित फूलों की घाटी में करीब 500 से अधिक प्रजातियों के फूल पाए जाते हैं. फूलों की घाटी प्रतिवर्ष 1 जून को पर्यटकों के लिए खोली जाती है और 31 अक्तूबर को बंद की जाती है. इस साल यहां 15924 पर्यटकों ने सैर की. रेंजर चेतना कांडपाल ने बताया कि बीते साल की तुलना में इस बार कम पर्यटक फूलों की घाटी पहुंचे हैं.
——
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
You may also like

तेजस्वी यादव के नौकरी वाले बयान पर सुधांशु शेखर बोले, शर्म आनी चाहिए

तीन विंग, 52 एकड़ का परिसर, 324 करोड़ की लागत, जानें कैसी है नई विधानसभा, 25 साल पहले कॉलेज में लगा था पहला सत्र

आपदा प्रभावितों के बीच पहुंचे मुख्यमंत्री धामी, जाना हालचाल

कुमाऊं विवि की कार्य परिषद बैठक में राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियों पर चर्चा

ओबीसी समाज को बसपा से जोड़ने में जुटीं मायावती, बोली- सत्ता की मास्टर चाबी बहुजनों के हाथ में लानी है





