रांची, 21अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वत: संज्ञान से दर्ज मामले की सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान और जस्टिस राजेश शंकर की अदालत ने गुरुवार को सरकार से वन विभाग के रिक्त पदों की जानकारी मांगी है।
उच्च न्यायालय ने सरकार से पूछा है कि वन विभाग में रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए प्रक्रिया शुरू की गयी है, तो उसकी वर्तमान स्थिति क्या है। इसके साथ ही अदालत ने यह भी जानना चाहा है कि रिक्त पदों को भरने के लिए अब तक क्या कार्रवाई की गयी है।
अब अदालत इस मामले में 26 अगस्त को सुनवाई करेगी। तब तक सरकार को शपथपत्र के माध्यम से कोर्ट ने जानकारी देने का निर्देश दिया गया है। सुनवाई के दौरान जेपीएससी की ओर से अदालत को बताया गया कि रेंजर और असिस्टेंट कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट के पद के लिए नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। पीटी की परीक्षा भी ले ली गयी है और जल्द ही नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
वहीं राज्य सरकार की ओर से कोर्ट को बताया गया कि फॉरेस्ट गार्ड की अधियाचना के लिए विभाग से सहमति ली जा रही है।
उल्लेखनीय है कि लातेहार में हाथियों की मौत की खबरें प्रकाशित होने के बाद हाईकोर्ट इस मामले में स्वत: संज्ञान लेकर सुनवाई कर रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
ब्रैड पिट की फिल्म 'F1' का OTT पर रिलीज़ डेट और विवरण
ड्रीम स्पोर्ट्स ने रियल मनी गेमिंग संचालन बंद करने का निर्णय लिया
CM विष्णु देव साय के ग्लोबल आउटरीच मिशन की शुरूआत; 10 दिवसीय विदेश दौरे पर जापान और साउथ कोरिया की करेंगे यात्रा
UP : बुलंदशहर में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, 2 भाइयों की मौत, ट्रक चालक हुआ फरार
प्राइम वीडियो पर 'कुल्पा नुस्त्रा' का प्रीमियर 16 अक्टूबर 2025 को