सिलीगुड़ी, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) . उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल (एनबीएमसीएच) में शुक्रवार को एक मरीज की मौत से तनाव फैल गया. मृतक का नाम विश्वजीत चंदा (36) बताया जा रहा है. वह बागडोगरा का रहने वाले थे.विश्वजीत आज सुबह शारीरिक तकलीफ की शिकायत लेकर मेडिकल कॉलेज आए थे. आपातकालीन विभाग में शुरुआती जांच के बाद उन्हें मेडिसिन विभाग में भर्ती होने को कहा गया.
बताया जा रहा है कि मेडिसिन विभाग ले जाते समय कॉरिडोर में ही उनकी मौत हो गई. आरोप है कि मरीज को ले जाने के लिए ट्रॉली उपलब्ध नहीं थी. जिस वजह से उन्हें कंधे पर उठाकर मेडिसिन विभाग ले जाते समय कॉरिडोर में ही उनकी मौत हो गई.
परिजनों का आरोप है कि ट्रॉली न होने के कारण समय पर मेडिसिन विभाग नहीं पहुंच पाने से मरीज की मौत हुई है. मेडिकल अधिकारियों की लापरवाही के कारण मरीज की मौत हुई है. इस घटना से मेडिकल परिसर में तनाव फैल गया. हालांकि, इस मामले पर अभी तक मेडिकल अधिकारियों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
सितंबर महीना IT Stocks के लिए बेहद बुरा; कई नामी दिग्गज शेयर 10% तक लुढ़के
बिग बॉस 19 में आवेज दरबार का एविक्शन: क्या है इस फैसले के पीछे की सच्चाई?
मेरी लाश को इन्हें छूने भी नहीं देना... BJP नेता के बेटे अंशुल के सुसाइड नोट ने दहलाया, मामला जान कांप जाएंगे
Asia Cup 2025: शोएब मलिक ने भारतीय टीम को ट्रॉफी लेने न लेने पर घेरा, बोले यह उन्हें 'सताएगा'
Prayagraj News: प्रयागराज में गाजी मियां की दरगार पर बवाल, चढ़ावे के पैसे को लेकर भिड़ गए 2 पक्ष; जमकर चले लाठी-डंडे