– कलेक्टर ने अभिभावकों व विद्यार्थियों से की विद्यालय के पोर्टल पर बैंक खाता दर्ज कराने की अपील
ग्वालियर, 24 मई . जिन विद्यार्थियों के माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा ली गई बारहवीं की परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे ज्यादा अंक आए हैं, उन्हें प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजनांतर्गत लेपटॉप के लिये 25-25 हजार रुपये की राशि प्रदान की जायेगी. ऐसे सभी विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों से अपना बैंक खाता नम्बर विद्यालय के पोर्टल पर दर्ज कराने का आग्रह किया गया है, जिससे उनके खाते में 25 – 25 हजार रुपये की राशि पहुँच सके. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा प्रतिभाशाली छात्र प्रोत्साहन योजनांतर्गत सिंगल क्लिक के जरिए विद्यार्थियों के खाते में यह धनराशि पहुँचाई जायेगी.
कलेक्टर रुचिका चौहान ने शनिवार को बताया कि विद्यार्थी के नाम संचालित बचत बैंक खाता क्रमांक, आईएफएससी कोड, बैंक शाखा का नाम एक सप्ताह की समयावधि में शिक्षा पोर्टल पर अनिवार्यत: दर्ज कराने होंगे. उन्होंने जिले के ऐसे सभी अभिभावकों जिनके बच्चों के नम्बर बारहवीं बोर्ड की परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक आए हैं उनसे अपील की है कि वे अपने बैंक खाते सावधानीपूर्वक विद्यालय के पोर्टल पर अवश्य दर्ज कराएं. पिछले वर्षों में यह देखा गया है कि परिवारजनों के नाम व बैंक खाते गलत दर्ज हो जाने से सिंगल क्लिक के माध्यम से विद्यार्थियों के खाते में समय के राशि नहीं पहुँच पाती है. उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को भी निर्देश दिए हैं कि वे अपने कार्यालय में किसी जिम्मेदार अधिकारी को सावधानीपूर्वक पात्र विद्यार्थी के बैंक खाते की प्रविष्टि के लिये जवाबदेही सौंपें.
तोमर
You may also like
देश किसी परमाणु धमकी के आगे नहीं झुकेगा : प्रवीण खंडेलवाल
मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग ऑफिसर पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर पांच लाख की ठगी, केस दर्ज
दिव्य और भव्य होगा हरिद्वार कुंभ मेलाः स्वामी रविदेव शास्त्री
सांस्कृतिक के साथ सामाजिक दायित्व भी है गौसंरक्षण : अवनीश अवस्थी
शादी से पहले प्रेम की टकराहट: एक प्रेमिका शुक्रवार को पहुंची, तो दूसरी शनिवार को