कोकराझार (असम), 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । कोकराझार जिला प्रशासन द्वारा 79वां स्वतंत्रता दिवस कोकराझार शहर के एचएस और एमई स्कूल के खेल मैदान में पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बीटीसी के मुख्य कार्यकारी पार्षद प्रमोद बोडो ने तिरंगा झंडा फहराया। इसके बाद, उन्होंने पुलिस, सेना, एनसीसी, स्कूल के छात्रों द्वारा आयोजित परेड की सलामी ली। इस मौके पर विधायक लॉरेंस इस्लारी, जिला आयुक्त, पुलिस अधीक्षक आदि उपस्थित रहे।
इस मौके पर प्रमोद बोडो ने देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर सम्पूर्ण देश वासियों को बधाई देते हुए देश की एकता और एकजुटता बनाए रखते हुए भारत को एक मजबूत देश के रूप में आगे ले जाने में योगदान देने के लिए देश के प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया।
बोडो ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बोडोलैंड सरकार ने अबतक विभिन्न योजनाओं की घोषणा की है, जिसमें बोडोलैंड हाउस होल्ड योजना है जो आगामी 10 वर्षों तक चलेगी। जिससे बोडोलैंड मे एक भी गरीब आदमी ना रहे। दूसरा समाजिक सुरक्षा योजना जिससे गरीबों की सहायता की जा सके।तीसरा चाइलड फ्रैंडली योजना जिससे शिशु श्रमिक और शिशु ट्रैफिकिंग को बंद किया जा सके। चौथा महिला सशक्तिकरण, कमुनिटी वेलफेयर जिससे सभी समुदाय को भूमि, समाजिक और आर्थिक तौर पर मजबूत किया जा सके। उन्होंने कहा कि और भी अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं जिससे बोडोलैंड के सभी समुदायों का विकास हो सके।
(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा
You may also like
सिंह संक्रांति 2025: सूर्य देव का सिंह राशि में प्रवेश, 17 अगस्त को बन रहा है शुभ संयोग
भारत में हर साल लाखों लोगों की मौत काˈ कारण बन रहा यह किचन का आम तेल जानिए कौन सा है ये धीमा ज़हर और कैसे करें बचाव
Parallel Web Systems: Elon Musk ने किया था बाहर, अब पराग अग्रवाल ने शुरू किया AI का बड़ा खेल!
रात को सोने से पहले भूलकर भी न पिएंˈ पानी अगर आप भी हैं इन 5 में से किसी एक बीमारी से पीड़ित वरना हो सकता है गंभीर नुकसान
तावीज बंधवाने गए थे, दिल्ली में मौलवी का वह कमरा कैसे बन गया 6 की 'कब्रगाह'!