– ग्रुप कैप्टन शुभांशु की अंतरिक्ष यात्रा संपूर्ण देश की सामूहिक आकांक्षाओं का विस्तार: विजयवर्गीय
इंदौर, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने गुरुवार को नई दिल्ली प्रवास के दौरान भारतीय वायुसेना के गौरव, ग्रुप कैप्टन एवं अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला से भेंट कर उनका अभिनंदन किया और उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित दी। इस दौरान उनके बीच कई महत्वपूर्ण विषयों पर सार्थक संवाद हुआ।
मंत्री विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया पर उक्त जानकारी साझा करते हुए लिखा शुभांशु ने एक्सिओम-4 मिशन के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की यात्रा कर जो ऐतिहासिक उपलब्धि अर्जित की है, वह संपूर्ण देश की सामूहिक आकांक्षाओं का विस्तार है। जब उनसे भेंट हुई तो हृदय गर्व और गौरव से भर उठा। इस अवसर पर मिशन की सफलता पर पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया। उनसे कई विषयों पर संवाद हुआ। उनकी बातचीत में अंतरिक्ष विज्ञान सी ऊंचाई और संवेदनाओं की गहराई समाहित थी।
विजयवर्गीय ने कहा कि शुभांशु ने अपने साहसिक अभियान से मां भारती के गौरव को जिस तरह ब्रह्मांड तक पहुंचाया है, वह इतिहास की स्वर्णिम पंक्तियों में अंकित रहेगा। आज जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में हमारा देश नवीन शिखरों को स्पर्श कर रहा है, तब शुभांशु का यह पराक्रम उस उज्ज्वल आकाशदीप के समान है, जो नई पीढ़ी के हृदय में साहस तथा विश्वास की ज्योति प्रज्ज्वलित करता है। उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दी।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
सीरिया में फिर बिगड़ सकते हैं हालात, राजनीतिक बयानबाजी बड़ी वजह: संयुक्त राष्ट्र
सुप्रीम कोर्ट आज बिहार मतदाता सूची संशोधन को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर फिर से सुनवाई शुरू करेगा
UP में मेड की घिनौनी हरकत, टॉयलेट कर बर्तनों पर डाला, घर के मालिक ने पुलिस में की शिकायत
भारत के इस रेलवे स्टेशन पर कदम रखने के लिए लगताˈˈ है पासपोर्ट वीजा नहीं होने पर हो जाती है जेल
Rapido ही नहीं, OLA- UBER पर भी नकेल जरूरी, ऐसे बढ़ते जा रही है इनकी मनमानी