– ग्रुप कैप्टन शुभांशु की अंतरिक्ष यात्रा संपूर्ण देश की सामूहिक आकांक्षाओं का विस्तार: विजयवर्गीय
इंदौर, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने गुरुवार को नई दिल्ली प्रवास के दौरान भारतीय वायुसेना के गौरव, ग्रुप कैप्टन एवं अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला से भेंट कर उनका अभिनंदन किया और उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित दी। इस दौरान उनके बीच कई महत्वपूर्ण विषयों पर सार्थक संवाद हुआ।
मंत्री विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया पर उक्त जानकारी साझा करते हुए लिखा शुभांशु ने एक्सिओम-4 मिशन के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की यात्रा कर जो ऐतिहासिक उपलब्धि अर्जित की है, वह संपूर्ण देश की सामूहिक आकांक्षाओं का विस्तार है। जब उनसे भेंट हुई तो हृदय गर्व और गौरव से भर उठा। इस अवसर पर मिशन की सफलता पर पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया। उनसे कई विषयों पर संवाद हुआ। उनकी बातचीत में अंतरिक्ष विज्ञान सी ऊंचाई और संवेदनाओं की गहराई समाहित थी।
विजयवर्गीय ने कहा कि शुभांशु ने अपने साहसिक अभियान से मां भारती के गौरव को जिस तरह ब्रह्मांड तक पहुंचाया है, वह इतिहास की स्वर्णिम पंक्तियों में अंकित रहेगा। आज जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में हमारा देश नवीन शिखरों को स्पर्श कर रहा है, तब शुभांशु का यह पराक्रम उस उज्ज्वल आकाशदीप के समान है, जो नई पीढ़ी के हृदय में साहस तथा विश्वास की ज्योति प्रज्ज्वलित करता है। उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दी।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
जिस ट्रक ड्राइवर के नाम से कांपती थी रूह, कॉन्डम केˈˈ जखीरे ने खोले थे जिसके गुनाहों के राज! अब मिली उसकी लाश
Donald Trump: रूस-यूक्रेन युद्ध को रूकवाने में सीधे हस्तक्षेप से पीछे हटे ट्रंप, कहा- पहले पुतिन और जेलेंस्की मिले
Jaipur: महिला सुरक्षा को लेकर किया जागरुक, कानून, अधिकार एवं उपलब्ध पुलिस सेवाओं के बारे में दी जानकारी
ट्रम्प प्रशासन की नज़र 5.5 करोड़ वीज़ा पर क्या कोई जाँच प्रक्रिया होगी? क्या इसके बाद अवैध प्रवासियों का निर्वासन होगा शुरू?
कोकिलाबेन अंबानी की तबीयत बिगड़ी, एयरलिफ्ट कर अस्पताल में लाया गया. मुकेश, अनिल अंबानी समेत पूरा परिवार मुंबई लौटा!