धर्मशाला, 08 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंगलवार को धर्मशाला दौरे को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज दोपहर बाद शिमला से धर्मशाला पंहुच रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल आपदा प्रभावित क्षेत्रों के हवाई सर्वेक्षण और बैठक को लेकर हिमाचल आ रहे हैं।
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी कांगड़ा में प्रदेश सरकार और प्रशासन के साथ बैठक करेंगे। इसमें मुख्यमंत्री सुक्खू पीएम मोदी को आपदा से हुए नुकसान की जानकारी देंगे और स्पेशल पैकेज की मांग करेंगे। प्रधानमंत्री को प्रेजेंटेशन के माध्यम से आपदा से हुए नुकसान की जानकारी दी जाएगी। मुख्यमंत्री का आज रात का ठहराव धर्मशाला के सर्किट हाउस में रहेगा।
पीएम से बैठक के बाद दिल्ली जाएंगे मुख्यमंत्री
वहीं मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक के बाद मुख्यमंत्री धर्मशाला से दिल्ली जाएंगे और 12 सितंबर तक दिल्ली में विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों में मुलाकात करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री सुक्खू केंद्र से हिमाचल के लिए अधिक आपदा राहत राशि लाने का प्रयास करेंगे।
दिल्ली के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री सुक्खू पार्टी हाईकमान से भी मुलाकात कर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और नए संगठन को लेकर चर्चा कर सकते हैं। हिमाचल में सत्तारूढ़ कांग्रेस पिछले 6 महीने से बिना संगठन के है। प्रदेश में तीन महीने बाद कभी भी पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव का बिगुल बज सकता है। ऐसे में मुख्यमंत्री सुक्खू हाईकमान से कांग्रेस संगठन को जल्दी बनाने की मांग करेंगे। मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे के दृष्टिगत कांग्रेस संगठन में नियुक्तियों को लेकर भी हलचल तेज हो गई है।
उधर दिल्ली दौरे के बाद मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री 12 सितंबर को कांगड़ा लौटेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर बाद दिल्ली से गगल एयरपोर्ट पंहुचेंगे। मुख्यमंत्री गगल एयरपोर्ट से टांडा मेडिकल कॉलेज पंहुचेंगे जहां वह रोबोटिक सर्जरी का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर बाद 3 बजे गगल एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा शिमला के लिये रवाना होंगे।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
You may also like
क्या 'बागी 4' की कमाई में आई गिरावट? जानें 'लोका: चैप्टर 1- चंद्रा' से तुलना में क्या है हालात!
Rajasthan weather update: प्रदेश के लोगाें को मिलेगी भारी बारिश से राहत, इन जिलों के लिए जारी हुआ है अलर्ट
गौतम गंभीर की मास्टर स्ट्रेटेजी: पाकिस्तान को 100 रन बनाने में होगी कठिनाई
नीट काउंसलिंग राउंड-2 स्थगित! मेडिकल अभ्यर्थियों को नए शेड्यूल का इंतजार, जानिए क्या है इसके पीछे वजह ?
सुबह के नाश्ते में शामिल करें ये हेल्दी विकल्प, सेहत के लिए हैं फायदेमंद!