मीरजापुर, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh में मीरजापुर जिले के हलिया क्षेत्र स्थित सुप्रसिद्ध गड़बड़ा शीतला धाम में Monday को भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. भोर से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गईं. मंदिर का कपाट खुलते ही लगभग 40 हजार भक्तों ने मां शीतला का दर्शन-पूजन किया.
मंदिर पहुंचे भक्त हाथों में नारियल, चुनरी, माला, हलुवा-पूरी लेकर कतारों में खड़े होकर मां के दर्शन को आतुर दिखे. दर्शन से पहले श्रद्धालुओं ने सेवटी नदी में स्नान किया और फिर अलग-अलग कतारों में खड़े होकर मां को अर्पण किया. मंदिर परिसर घंटा-घड़ियाल और जयकारों से गुंजायमान रहा. शीतला धाम परिसर में दुर्गासप्तशती पाठ, सत्यनारायण व्रत कथा और बच्चों के मुंडन संस्कार संपन्न हुए.
नवरात्र के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में लाेगाें के आने से यहां भीड़ बढ़ जाती है. भीड़ नियंत्रण में पुलिसकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, जबकि गर्भगृह में महिलाओं की भीड़ को संभालने में महिला पुलिसकर्मी तैनात रहींं. सुरक्षा व्यवस्था के लिए थानाध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव, मेला प्रभारी श्याम लाल, उपनिरीक्षक अच्छे लाल के साथ पीएसी बल तैनात रहा. हालांकि साफ-सफाई के अभाव में मंदिर परिसर में फिसलन से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
मंदिर पुजारी मंगलधारी मिश्र ने बताया कि आज भोर से सांय तक लगभग 40 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन-पूजन किया. वहीं मंदिर प्रबंधक प्रकाश चंद्र शुक्ल, सुभाष चंद्र शुक्ल व ज्ञान चंद्र शुक्ल सीसीटीवी कैमरों से व्यवस्थाओं पर नजर बनाए रहे. दर्शन-पूजन के बाद भक्तों ने श्रृंगार सामग्री व जलेबी की खरीदारी भी की.
————–
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
उत्तर प्रदेश में पत्नी और प्रेमी ने मिलकर पति की हत्या की साजिश रची
पति ने पत्नी की प्रेमी से कराई शादी, वीडियो हुआ वायरल
अशोकनगर: गौशालाओं में भूसे-पानी व्यवस्था के निर्देश, जानकारी न देने पर उपसंचालक को नोटिस
केरल में दंपति ने प्रेमियों को दी खौफनाक सजा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
रायपुर में न्यूड पार्टी विवाद: कांग्रेस ने की पुलिस से कार्रवाई की मांग