वाराणसी,01 सितम्बर (Udaipur Kiran) । शिवपुर थाना क्षेत्र के सदर तहसील में अधिवक्ता और लेखपाल के बीच मारपीट और अधिवक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने पर सोमवार को लामबंद साथी अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीएम पोर्टिकों में जमकर प्रदर्शन किया। नाराज अधिवक्ताओं ने मारपीट मामले में आरोपी लेखपाल का निलंबन और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की।
प्रदर्शन में शामिल अधिवक्ताओं ने बताया कि बीते गुरुवार 28 अगस्त को पलंग शहीद थाना आदमपुर निवासी अधिवक्ता राजनाथ यादव गिलट बाजार स्थित तहसील सदर में किसी काम से गए थे। तहसील में स्थित लेखपाल सदर के कार्यालय में तैनात कर्मचारी और अधिवक्ता राजनाथ के बीच धारा 34 के एक रिपोर्ट को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद अधिवक्ता को कमरे से धक्का देकर निकाल दिया गया। इसके बाद लेखपाल शिवश्याम सिंह की तहरीर पर राजनाथ यादव और दो अन्य अधिवक्ताओं अभय यादव और जितेंद्र यादव पर शिवपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
उधर, लेखपाल ने भी अधिवक्ता पर गंभीर आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर अधिवक्ताओं ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर भी विरोध प्रदर्शन किया।
————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
`रात` में नग्न अवस्था में सोना सेहत के लिए अच्छा है या बुरा? सच्चाई जान दिमाग हिल जाएगा
बॉलीवुड` का सबसे बड़ा शिवभक्त! इस सुपरस्टार ने सीने पर बनवाया महादेव का टैटू, फिल्मों में भी झलकती है आस्था
Param Sundari: बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन, पहले वीकेंड में 26 करोड़ की कमाई
बच्चों` को बुरी नजर लगने पर मिलते हैं ये संकेत, इन 10 उपायों से ठीक करें उनकी बिगड़ी हालत
इस हफ्ते देखने के लिए 7 बेहतरीन साउथ OTT रिलीज़