पलवल, 27 मई . जिले के अपेक्स अस्पताल में मंगलवार काे एक मरीज की मौत होने पर परिजनाें ने हंगामा कर दिया. आईसीयू में घुसकर तोड़फोड़ कर दी. इस दौरान अस्पताल कर्मियों के साथ मारपीट भी की गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में नाै अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार अलावलपुर गांव निवासी राहुल नामक युवक को 23 मई को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. परिजनों ने बताया कि वह लंबे समय से शराब का अत्यधिक सेवन करता था. अस्पताल में डॉ. विजय रैना की देखरेख में उसका उपचार चल रहा था. बताया गया कि रात लगभग 10 बजकर 10 मिनट तक मरीज की स्थिति सामान्य थी.
राहुल के रिश्तेदार मोहित ने अस्पताल के नर्सिंग कर्मियों को सूचित किया कि राहुल शौचालय जाते समय गिर गया और बेहोश हो गया. इसके बाद उसे तुरंत गहन चिकित्सा कक्ष में ले जाया गया. इस दौरान मोहित, जो स्वयं एक निजी अस्पताल में गहन चिकित्सा कक्ष में कार्यरत है, मरीज को जीवनरक्षक उपचार (सीपीआर) देने लगा.
डॉक्टर उपचार कर रहे थे, उसी दौरान परिजन कक्ष में घुस आए
अस्पताल संचालक डॉ. अभिषेक के अनुसार, जब डॉक्टर मरीज को बचाने का प्रयास कर रहे थे, तभी परिजन जबरन गहन चिकित्सा कक्ष में घुस गए और उन्होंने अस्पताल कर्मियों के साथ गाली-गलौच व मारपीट की. इसके साथ ही चिकित्सा उपकरणों को नुकसान पहुंचाते हुए तोड़फोड़ भी की गई. घटना की जानकारी मिलते ही कैंप थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. डॉ. अभिषेक की शिकायत पर पुलिस ने 8-9 अज्ञात लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट व संपत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसी धाराओं में मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है.
/ गुरुदत्त गर्ग
You may also like
अन्ना यूनिवर्सिटी यौन उत्पीड़न मामले में आरोपी ज्ञानशेखरन को ठहराया गया दोषी, 2 जून को कोर्ट सुनाएगी अंतिम फैसला
आपकी रसोई में ही छिपा है कोलेस्ट्रॉल का समाधान, जिद्दी चर्बी को बाहर निकाल फेकेंगे ये मसाले
मां की कोख से निकला 'सुपरबेबी', कद एक साल के बच्चों जितना, कुल वजन 7 किलो! “ ↿
SIP Calculator: 20 साल में ₹1 करोड़ का फंड बनाने की रणनीति, जानें कितनी करनी होगी मासिक SIP
सोल में 'कोरियाई बिहारी' से मिले जदयू नेता संजय झा, मुलाकात को बताया 'खास'