जींद, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । पंजाब में बाढ़ ने तबाही मचा रखी है। इस संकट की घड़ी में ग्रामीण भाईचारे और इंसानियत की मिशल पेश कर रहे है। करसिंधु गांव में युवाओं, ग्रामीणों, महिलाओं ने टीम बना कर मोहल्लों में जाकर खादय सामग्री एकत्रित करने को लेकर अभियान चलाया। आटा, गेहूं, चीनी, तेल, कपड़ा, रसोई की सामग्री एकत्रित की।
युवा विनोद, सुभाष, अंकित, सुरेंद्र, मीनू, रामनिवास, संदीप, धोला, मेवा, भीरा ने कहा कि मुसीबत का पता नहीं होता कब कहा आ जाए। रविवार को पूरे गांव में पंजाब में आई बाढ़ से पीडि़त लोगों के लिए सामग्री एकत्रित किए जाने को लेकर मुनादी चौकीदार से करवाई थी। सोमवार को अलग-अलग मोहल्लों में जाकर खाद्य सामग्री, कपड़ा सहित अन्य सामान एकत्रित किया। हर ग्रामीण कुछ न कुछ मदद अपनी तरफ से कर रहा है। कोई सरसों का तेल दे रहा है तो कोई गेहूं, आटा, चीनी, कपड़े, हलदी सहित अन्य सामान दे रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि पंजाब के कई जिले बाढ़ से पीडि़त है। गांव से एकत्रित किया गया सामान ट्रैक्टर ट्राली में लेकर गुरदासपुर जाएंगे। बाढ़ से तबाही पंजाब में मचाई हुई है। जनमानस से लेकर पशु तक बाढ़ से प्रभावित हो गए हैं। पंजाब हमारे साथ लगता प्रदेश है ऐसे में हमारा फर्ज बनता है कि इस घड़ी में जितना हो सकें सहयोग करें।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
India-US Joint Action On Drugs Cartel: ड्रग्स तस्करी पर भारत और अमेरिका ने की साझा कार्रवाई, 150 मिलियन की क्रिप्टोकरेंसी जब्त कर गिरोह के लोगों को किया गिरफ्तार
हिमाचल के सिरमौर में भीषण भूस्खलन, 5 घर खतरे की जद में, बाल-बाल बचे लोग, सामने आया डरावना वीडियो!
मेरी गर्लफ्रेंड 15` दिन में एक बार नहाती है पास बैठते ही बदबू से दम घुटने लगता है। प्यार में अंधा हुआ लड़का अब रहा है पछता
स्वास्थ्य जागरूकता या दिखावा? नूह में लापता डॉक्टर की कहानी!
पैसों के लिए` बदनाम हुई बॉलीवुड की ये अभिनेत्रियां किसी ने बाप को किया लिपलॉक तो किसी ने उतार दिए कपड़े