अगली ख़बर
Newszop

ज़ुबीन गर्ग की दूसरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट पत्नी गरिमा को सौंपी गई

Send Push

गुवाहाटी, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) में ज़ुबीन गर्ग की दूसरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आज उनकी पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग को सौंप दी गई. विशेष जांच दल (एसआईटी) के अधिकारी मोरोमी दास ने ये दस्तावेज़ गरिमा को काहिलीपारा स्थित उनके आवास पर सौंपे.

Assam के Chief Minister डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने पहले कहा था कि रिपोर्ट को सार्वजनिक करने का निर्णय पूरी तरह से गरिमा पर निर्भर करेगा.

सिंगापुर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी 2 अक्टूबर को उन्हें सौंप दी गई. इस बीच, एसआईटी ज़ुबीन गर्ग की मौत की जांच जारी रखे हुए है. जुबीन की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में बीते 19 अक्टूबर को सिंगापुर में हुई थी, जिसको लेकर पूरे राज्य में शोक व्याप्त है.

इस बीच Assam के जाने-माने गायक ज़ुबीन गर्ग की मौत के मामले में एक चौंकाने वाला घटनाक्रम भी सामने आया है. पुलिस ने जिस सिद्धार्थ शर्मा को गिरफ्तार किया है, उस पर आरोप है कि उसने और श्यामकानु महंत ने मिलकर गायक को जहर दिया था और सिंगापुर में एक नौका यात्रा के दौरान उनकी मौत को दुर्घटनावश डूबने का नाटक किया था.

बैंडमेट (साथी सिंगर) शेखर ज्योति गोस्वामी ने Indian नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 175 के तहत दर्ज कराए गए अपने बयान में आरोप लगाया है कि सिद्धार्थ शर्मा और श्यामकानु महंत ने जुबीन गर्ग को ज़हर दिया और अपनी साज़िश को छिपाने के लिए जानबूझकर एक विदेशी जगह चुनी.

यह विस्फोटक गवाही शर्मा की आपराधिक साज़िश, हत्या और गैर इरादतन हत्या के आरोपों में गिरफ्तारी का आधार बनती है, जैसा कि Assam में Chief Minister के विशेष सतर्कता प्रकोष्ठ की वरिष्ठ Superintendent of Police डॉ. रोज़ी कलिता द्वारा हस्ताक्षरित गिरफ्तारी के आधार में विस्तार से बताया गया है.——

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें