गुवाहाटी, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . अलीपुरद्वार मंडल के सेवक-रंगपो रेल परियोजना के तहत यार्ड रि-मॉडलिंग के लिए सेवक स्टेशन पर 8 और 9 अक्टूबर को प्री नॉन-इंटरलॉकिंग कार्यों और 10 से 15 अक्टूबर 2025 तक नॉन-इंटरलॉकिंग कार्यों के कारण, ट्रेनों को निम्नलिखित विवरण के अनुसार पुनर्निर्धारित, मार्ग परिवर्तन और विनियमित किया जाएगा. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने आज बताया है कि जिन ट्रेनों का पुनर्निर्धारण किया गया है उनमें मुख्य रूप से
08 से 11 अक्टूबर तक ट्रेन संख्या 75714 (बामनहाट-सिलीगुड़ी जंक्शन) डेमू 05:00 बजे के बजाय 08:00 बजे रवाना होगी.
08 से 11 अक्टूबर तक ट्रेन संख्या 75725 (सिलीगुड़ी जंक्शन-न्यू बंगाईगाँव) डेमू 10:50 बजे के बजाय 13:00 बजे रवाना होगी.
15 अक्टूबर को ट्रेन संख्या 75726 (न्यू बंगाईगाँव-सिलीगुड़ी जंक्शन) डेमू 06:30 बजे के बजाय 09:30 बजे रवाना होगी.
15 अक्टूबर को ट्रेन संख्या 75713 (सिलीगुड़ी जंक्शन-बामनहाट) डेमू 16:05 बजे के बजाय 17:30 बजे रवाना होगी.
09 अक्टूबर को ट्रेन संख्या 15621 (कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनल) एक्सप्रेस 05:00 बजे के बजाय 06:00 बजे रवाना होगी.
10 और 15 अक्टूबर को ट्रेन संख्या 15483 (अलीपुरद्वार जंक्शन-दिल्ली) सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस 10:30 बजे के बजाय क्रमशः 13:00 बजे और 15:00 बजे रवाना होगी.
10 और 15 अक्टूबर को ट्रेन संख्या 13247 (कामाख्या – राजेंद्र नगर) कैपिटल एक्सप्रेस 06:15 बजे के बजाय क्रमशः 08:00 बजे और 10:00 बजे रवाना होगी.
ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन:ट्रेन संख्या 13248 (आरा-कामाख्या) कैपिटल एक्सप्रेस 14 अक्टूबर को वाया सिलीगुड़ी जंक्शन, न्यू जलपाईगुड़ी जंक्शन, न्यू कोचBihar, न्यू अलीपुरद्वार, न्यू बंगाईगाँव होकर चलेगी और जलपाईगुड़ी रोड, धूपगुड़ी, फालाकाटा, न्यू कोचBihar और न्यू अलीपुरद्वार में अस्थायी ठहराव प्रदान किया जाएगा.
ट्रेन संख्या 19615 (उदयपुर सिटी – कामाख्या) कविगुरु एक्सप्रेस 13 अक्टूबर को वाया न्यू जलपाईगुड़ी जंक्शन, रानीनगर जलपाईगुड़ी, धूपगुड़ी, न्यू कोचBihar, न्यू अलीपुरद्वार, समुकतला रोड, न्यू बंगाईगांव होकर चलेगी और धूपगुड़ी, न्यू कोचBihar और न्यू अलीपुरद्वार में अस्थायी ठहराव प्रदान किया जाएगा.
विनियमित ट्रेन:14 अक्टूबर को ट्रेन संख्या 15484 (दिल्ली – अलीपुरद्वार जंक्शन) सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस कटिहार मंडल में आवश्यकतानुसार विनियमित की जाएगी.
15 अक्टूबर को ट्रेन संख्या 15468 (बामनहाट-सिलीगुड़ी जंक्शन) एक्सप्रेस अपने रूट में आवश्यकतानुसार विनियमित की जाएगी.
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
You may also like
झज्जर में ट्रक व बस की टक्कर,पैनासाेनिक कंपनी के 40 कर्मी घायल
शिमला में फ़िर लगाई बैंक को चपत, नकली सोने के गहनों पर लिया 5.60 लाख का लोन, एफआईआर
Government Scheme: इस सरकारी योजना में महिलाओं को मिलते हैं 2100 रुपये; आवेदन की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस जानिए
OMG! कुलदीप यादव की इस बॉल को नहीं देखा तो क्या देखा, खड़े के खड़े रह गए रोस्टन चेज़
RBI: आज से बदल चुका हैं चेक क्लियरेंस का नियम, जान लेंगे तो रहेंगे आप भी फायदे में