धर्मशाला, 21 अप्रैल . पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत दो लोगों से 6.10 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है. एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस थाना नूरपुर के अधीन जसूर के नजदीक छतसेली में गश्त के दौरान आरोपित अभिषेक राणा, पुत्र कृष्ण कुमार, निवासी सोलधा व आकर्षित, पुत्र माता दास, निवासी त्रिलोकपुर तहसील ज्वाली जिला कांगड़ा के कब्जे से 06.10 ग्रांम हीरोईन/चिटटा बरामद करने में सफलता हासिल की है.
उन्होंने बताया कि उपरोक्त दोनों आरोपितों को गिरफतार करके उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उपरोक्त अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है.
वहीं उन्होंने बताया कि मामले की जांच में यह भी पाया गया है कि गिरफ्तार दोनों आरोपितों अभिषेक राणा पुत्र कृष्ण कुमार निवासी सोलधा व आकर्षित पुत्र माता दास निवासी त्रिलोकपुर कुख्यात अपराधी हैं, जिनके खिलाफ अन्य मामले भी दर्ज हैं.
/ सतिंदर धलारिया
You may also like
IPL 2025 में राजस्थान को दोहरा झटका, लगातार हार और अब संजू सैमसन भी बाहर
कैसे पहचानें असली और नकली 500 रुपये के नोट
अब बरसेगा धन- माता लक्ष्मी इन 4 राशि को देंगी अपार सफलता, खुशियों से भर जाएगी ज़िंदगी…
शादी का बाद अचानक कैसे बढ़ जाता है लड़कियों का वजन? ये हैं 6 बड़ी वजहें ι
केरल में प्रेमी की हत्या के मामले में युवती को फांसी की सजा