बोकारो , 30 अप्रैल . बेरमो के पेटरवार थाना क्षेत्र के पिछरी गांव में टांगी से हमला कर एक युवक की हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान पिछरी मिश्रा टोला निवासी बिपुल मिश्रा ( 25 ) के रूप में हुई है.
पिता गुलचंद कुमार मिश्रा ने बताया कि मंगलवार की शाम करीब 7 बजे बिपुल को उसके तीन दोस्तों ने घर से बुलाया था. इसके बाद वह देर रात तक वापस नहीं लौटा. देर रात ग्रामीणों को उसका शव बीरोह टांड जंगल में पड़ा देखा. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट अनुमडलीय अस्पताल भेज दिया.मामले में पेटरवार थाना प्रभारी राजू मुण्डा ने बुधवार को बताया कि मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. घटना की गंभीरता को देखते हुए डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाकर जांच पड़ताल की जा रही है. पुलिस ने बताया कि घटना की तह तक पहुंचने के लिए कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है.
/ अनिल कुमार
You may also like
आईपीएल मैच : धर्मशाला में 900 के करीब पुलिस जवान और अधिकारी संभालेंगे सुरक्षा और ट्रैफिक का जिम्मा
मथुरा : मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी घायल, गिरफ्तार
रणथंभौर दुर्ग में टाइगर ने राेका श्रद्धालुओं का रास्ता रोका, दहशत का माहौल
रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार पति की मौत, पत्नी गंभीर घायल
एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी होंगे नए वायु सेना उप प्रमुख, सेना को मिला नया उत्तरी कमांडर