कटिहार, 08 सितम्बर (Udaipur Kiran) ।बिहार में कटिहार जिले के बाबा गोरखनाथ न्यास समिति के सदस्यगणों ने सोमवार को बाबा गोरखनाथ मंदिर प्रांगण में पर्यटन विभाग द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य का स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान समिति के पदाधिकारियों और उपस्थित गणमान्य लोगों ने कार्य की प्रगति, गुणवत्ता और पारदर्शिता की बारीकी से समीक्षा की।
समिति के सदस्य अक्षय सिंह ने बताया कि मंदिर प्रांगण में हो रहे इस कार्य से आने वाले समय में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएँ प्राप्त होंगी और यह स्थल धार्मिक पर्यटन के मानचित्र पर और अधिक सशक्त रूप से स्थापित होगा। समिति ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों और ठेकेदार को गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निर्माण सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि बाबा गोरखनाथ धाम मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए बिहार सरकार ने 14 करोड़ 25 लाख 71 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की है
इस विकास कार्य के तहत मंदिर का निर्माण और सौंदर्यीकरण किया जा रहा है, जिससे श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभव प्राप्त हो सके। निरीक्षण के दौरान समिति ने अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने और समय पर पूरा करने का निर्देश दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह
You may also like
शादी के बाद भी` आखिर क्यों भटकता है मर्दों का मन? पराई औरतों में दिलचस्पी की ये वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
Battle of Records : दुबई में किसका पलड़ा भारी, भारत या पाकिस्तान? आंकड़े देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान
अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन नए दृष्टिकोण, ऊर्जा और प्रेरणा लेकर आता है : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
कुएं में गिर गया` बूढ़ा गधा लोग उसे वहीं दफनाने को मिट्टी डालने लगे लेकिन फिर हुआ ये चमत्कार
India-pakistan Match : जीत मिली तो क्या सुपर-4 का टिकट पक्का? समझें एशिया कप का पूरा गणित