राजगढ़,4 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के सुठालिया थाना क्षेत्र के ग्राम बोरदा में जमीन को लेकर चल रहे विवाद में एक पक्ष ने कुल्हाड़ी-फर्सी से जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें आठ लोग घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई गई है वहीं दूसरे पक्ष के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई है। पुलिस ने गुरुवार को दोनों पक्ष के 11 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार भारतसिंह (40)पुत्र मानसिंह तंवर ने बताया कि जमीन को लेकर चल रहे विवाद पर बीती रात गांव के मिथुन, ज्ञानसिंह पुत्र भंवरलाल, जवाड़बाई पत्नी ज्ञानसिंह और अमृत घर के सामने गाली-गलौंज करने लगे, विरोध करने उन्होंने एकराय होकर फर्सी- कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में भारतसिंह,मानसिंह,रामकैलाश, जवाड़बाई,कैलाशबाई,सपना,सीमा और देवराज घायल होग गए, जिनमें मानसिंह, रामकैलाश और जवाड़बाई की हालत गंभीर बताई गई है।
पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 109, 115(2), 351(3), 296, 118(1) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। वही मिथुन तंवर ने आरोप लगाया कि इसी बात को लेकर गांव के भारतसिंह, मानसिंह, देवराज, कैलाशबाई, कलीबाई और जवाड़बाई ने मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 296,115(2), 351(3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
अन्तर्राज्यीय शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
Baaghi 4 Review: टाइगर श्रॉफ की 'Baaghi 4' सिनेमाघरों में सफल रही या असफल? दर्शकों ने दी अपनी राय
Jolly LLB-3: अक्षय कुमार की फिल्म Jolly LLB-3 पर रोक से हाईकोट का इनकार, जाने किस दिन होगी रिलीज
Mumbai में 34 बम लगाने की धमकी, लश्कर-ए-जिहादी नाम के संगठन की ओर आया कॉल
बागेश्वर धाम के` पंडित जी हर महीने कितनी कमाई करते हैं? धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कुल संपत्ति जानकर दंग रह जाएंगे आप