मोरीगांव (असम), 04 सितंबर (Udaipur Kiran) । मोरीगांव जिलांतर्गत जागीरोड पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चला कर ड्रग्स की तस्करी में शामिल चार तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने गुरुवार को बताया कि जागीरोड थाना प्रभारी भदेश्वर पेगू के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान राजेश यादव, राकेश ग्वाला, विजय ग्वाला और सनित ग्वाला को ड्रग्स की तस्करी मामले में गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपित के पास से 41 प्लास्टिक के छोटे-छोटे सीसी में भरकर रख गए 12.74 ग्राम हेरोइन जब्त किया गया है। गिरफ्तार सभी तस्कर पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी के रहने वाले बताए गए हैं। गिरफ्तार आरोपित ड्रग्स तस्करी के अलावा खुजली वाला पाउडर छिड़कर लोगों से नगदी लूटने के आरोप में भी शामिल बताए गए हैं ।
पिछले कई दिनों से सभी आरोपित जागीरोड इलाके में झपटमारी और ड्रग्स की तस्करी के लिए ठहरे हुए थे। गिरफ्तार सभी आरोपियतों ने बताया है कि पश्चिम बंगाल के फटा पोखरी इलाके में धन लूटने का प्रशिक्षण लेकर असम पहुंचे थे।. पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार आरोपितों से सघन पूछताछ कर रही है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी
You may also like
Petrol-Diesel Price: जयपुर सहित देश के बड़े शहरों में आज ये हैं कीमतें
पितृ पक्ष विशेष : माता सीता का श्राप और पिंडदान की पवित्रता, गयाजी की अनूठी महिमा
धर्म कर्म : मंगलवार को सर्वार्थ सिद्धि योग पर करें पूजा, आपको मिलेगा विशेष फल
बासी भोजन और बार-बार गरम करने की आदत जिंदगी में घोल रही जहर, शरीर बना रही बीमार
गहलोत के बयान पर अशोक परनामी का पलटवार, वीडियो में समझें बीजेपी मजे के लिए नहीं, जनसेवा के लिए करती है राजनीति