गार्डियोला के 1000वें मैच में क्लब को मिली शानदार जीत
मैनचेस्टर, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) .
मैनचेस्टर सिटी ने अपने मैनेजर पेप गार्डियोला के करियर के 1000वें मैच को यादगार बना दिया, जब उन्होंने sunday देर रात एतिहाद स्टेडियम में लिवरपूल को 3-0 से मात दी. इस जीत के साथ सिटी ने प्रीमियर लीग तालिका में आर्सेनल की बढ़त को घटाकर चार अंक कर दिया.
Saturday को आर्सेनल का सुंदरलैंड से 2-2 ड्रॉ होने के बाद सिटी के पास दबदबा दिखाने का मौका था, और गार्डियोला की टीम ने सीज़न का अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए यह मौका भुनाया.
पहले हाफ में एर्लिंग हॉलैंड को पेनल्टी मिली, जिसे लिवरपूल के गोलकीपर जियोर्जी मामरदाशविली ने बचा लिया. लेकिन 29वें मिनट में हॉलैंड ने मैथ्यूस नूनेस के शानदार क्रॉस पर हेडर लगाकर गोल किया और सिटी को बढ़त दिलाई.
लिवरपूल ने बराबरी का गोल किया था जब वर्जिल वैन डाइक ने मोहम्मद सलाह के कॉर्नर पर हेडर मारा, लेकिन एंडी रॉबर्टसन के ऑफसाइड रहने की वजह से गोल रद्द हो गया. कुछ ही मिनटों बाद हाफ टाइम से ठीक पहले निको गोंजालेज़ की शॉट वैन डाइक से टकराकर गोलपोस्ट में चली गई और सिटी 2-0 से आगे हो गई.
दूसरे हाफ में लिवरपूल ने वापसी की कोशिश की, परंतु कोडी गाक्पो ने करीब से आसान मौका गंवा दिया. 63वें मिनट में जेरेमी डोकू ने शानदार व्यक्तिगत कौशल दिखाते हुए इब्राहिमा कोनाटे को छकाया और टॉप कॉर्नर में शॉट लगाकर स्कोर 3-0 कर दिया.
लिवरपूल ने कुछ मौके बनाए—डोमिनिक स्ज़ोबोस्लाई ने दूर से शॉट मारा और सलाह ने वन-ऑन-वन मौका गंवाया—लेकिन सिटी ने पूरे आत्मविश्वास के साथ मुकाबला समाप्त किया.
इस जीत के साथ मैनचेस्टर सिटी अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई, जबकि लिवरपूल आठवें स्थान पर खिसक गया और उसे इस सीज़न में पहले ही पांचवीं हार झेलनी पड़ी है.
गार्डियोला के लिए यह मैच विशेष रहा — यह उनके मैनेजमेंट करियर का 1000वां मुकाबला था और उन्होंने इसमें 716वीं जीत दर्ज की (जिनमें से 388 सिटी के साथ).
हॉलैंड ने हालांकि अपना 100वां प्रीमियर लीग गोल पूरा नहीं किया, लेकिन उन्होंने सिटी के साथ लिवरपूल के खिलाफ लगातार तीसरे होम मैच में गोल दागा. उन्होंने इस सीज़न में अब तक 11 मैचों में 14 गोल किए हैं — जो प्रीमियर लीग इतिहास में इस चरण तक किसी भी खिलाड़ी का दूसरा सर्वाधिक आंकड़ा है.
इस मैच के असली नायक रहे जेरेमी डोकू, जिन्होंने तीनों शॉट ऑन टारगेट किए, विपक्षी बॉक्स में 11 बार बॉल टच की और 10 में से 7 ड्रिबल सफल किए.
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like

दिल्ली में जंतर-मंतर पर खुदकुशी, शख्स ने खुद को मारी गोली, मचा हड़कंप

9 मिनट में हाफ़ सेंचुरी, 8 गेंदों पर 8 छक्के: कौन है ये क्रिकेटर

T20 World Cup 2026: सेमीफाइनल के लिए ईडन गार्डन्स का नाम आया सामने, मुंबई भी है बड़ा दावेदार

अयोध्या के राम मंदिर में ध्वजारोहण कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की विशेष तैयारी : नृपेंद्र मिश्रा

Lucky zodiac signs: इन 4 राशियों के लिए शुभ है आने वाला समय, मिलेगी बड़ी खुशखबरी





