चंपावत, 9 अगस्त (Udaipur Kiran) । जनपद के देवीधुरा स्थित मां वाराही धाम के खोलीखांड दुबाचौड़ मैदान में आज शनिवार को पारंपरिक फूल और फलों की ऐतिहासिक बग्वाल (पाषाण) खेली जाएगी। चार खाम गहड़वाल, वालिक, लमगड़िया, चम्याल और सात थोक के रणबांकुरे इस अनूठी परंपरा में शामिल होंगे।
बग्वाल के लिए बांस से बने फर्रे रंग-बिरंगे फूलों से सजा दिए गए हैं। शुभमुहूर्त के अनुसार दोपहर में बग्वाल का शुभारंभ होगा। डीएम मनीष कुमार और एसपी अजय गणपति ने बताया कि बग्वाल की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मेला क्षेत्र को 12 सेक्टरों में बांटा गया है, जहां पुलिस की अलग-अलग टीमें चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं।
सुरक्षा के लिए पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की जा रही है। सीएमओ डॉ. देवेश चौहान ने बताया कि बग्वाल के दौरान चोटिल होने वाले रणबांकुरों और श्रद्धालुओं के तत्काल उपचार के लिए पीएससी देवीधुरा और मेला स्थल के पास प्राथमिक चिकित्सा शिविर स्थापित किए गए हैं।
(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी
You may also like
कीनिया: अंतिम संस्कार से लौट रहे 25 लोगों की बस दुर्घटना में मौत
जैकलीन फर्नांडीज का फिटनेस मंत्र : दिन की शुरुआत 'सबसे मुश्किल' काम से करें
BAPS Saint Dr. Gyanvatsal Swami Received Many Unprecedented Honours In America : पूज्य महंत स्वामी महाराज के नेतृत्व में BAPS ने साकार किया स्वामी विवेकानंद का स्वप्न, डॉ. ज्ञानवत्सल स्वामी को अमेरिका में मिले कई अभूतपूर्व सम्मान
धराली में आई आपदा पर हसन का बयान मूर्खतापूर्ण : शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी
यशपाल शर्मा : 1983 में भारत को विश्व चैंपियन बनाने वाला 'अनसंग हीरो'