कठुआ, 02 नवंबर (Udaipur Kiran) . नशा तस्करों के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखते हुए एसएसपी कठुआ मोहिता के नेतृत्व में कठुआ पुलिस ने बिलावर पुलिस स्टेशन के फिंतर इलाके से लगभग 8.18 ग्राम हेरोइन के साथ दो नशा तस्करों को गिरफ्तार है.
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी बिलावर इंस्पेक्टर जहीर मुश्ताक के नेतृत्व में बिलावर पुलिस स्टेशन की एक पुलिस टीम ने वाहनों की जाँच के लिए फिंतर क्षेत्र पर एक विशेष नाके के दौरान जेके08के-5624 नंबर की एक गाड़ी को जाँच के लिए रोका. वहीं पुलिस दल को देखकर चालक ने गति बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन सतर्क पुलिस दल ने पीछा करके गाड़ी को रोक लिया. जाँच के दौरान वैन में सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों से 8.18 ग्राम चिट्टा जैसा पदार्थ और दो एंड्रॉइड मोबाइल फोन बरामद किए गए. तस्करों की पहचान सतीश कुमार पुत्र आसा राम निवासी तहसील भड्डू जिला कठुआ और बब्बू सिंह पुत्र राम सिंह निवासी डडवारा तहसील बिलावर जिला कठुआ के रूप में हुई. इसके बाद बरामद सभी नशीले पदार्थों की खेप और उसमें सवार वाहन को जब्त कर लिया गया और दो लोगों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया. इस संबंध में बिलावर पुलिस स्टेशन में धारा 8/21/22/29 एनडीपीएस अधिनियम के तहत एफआईआर 160/2025 दर्ज कर ली गई है और आगे की जाँच जारी है.
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
You may also like

3 नवंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

फैमिली बिजनेस बन गया है...राहुल, प्रियंका का नाम लेकर थरूर का परिवारवाद पर सीधा हमला

SM Trends: 3 नवंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

देश में रहना है तो 'वंदे मातरम' गाना होगा : आचार्य तुषार भोसले

पीएम मोदी ने वक़्फ़ और तीन तलाक़ पर बिहार में क्या कहा?




