Next Story
Newszop

नारायणपुर में डीआरजी जवानों की गई आरती, रंग-गुलाल लगाया, पुष्पवर्षा कर किया भव्य स्वागत

Send Push

image

27 नक्सलियों को मार गिराए जाने के बाद जवानों ने मनाया जश्न, बरसते पानी में जमकर नाचे

नारायणपुर, 23 मई . छत्तीसगढ़ के सबसे दुर्गम एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्र नारायणपुर के अबूझमाड़ के गोटेर से डीआरजी के वीर जवानों का देररात बरसात के बीच नारायणपुर जिला मुख्यालय में लोगों ने भव्य स्वागत किया. जवानों की आरती उतारी गई. रंग-गुलाल लगाने के पुष्पवर्षा की गई. ऐसा लगा मानो शहर में दिवाली से पहले ही रोशनी और उत्साह का पर्व आ गया हो. इस स्वागत काे देखकर जवान भी देर रात बरसते पानी में जमकर नाचे.

उल्लेखनीय है कि जवानों ने 12 करोड़ रुपये से अधिक के इनामी 27 खूंखार नक्सलियों को मुठभेड़ में ढेर कर एक ऐतिहासिक सफलता अर्जित की. अबूझमाड़ जैसे इलाकों में इस तरह की बड़ी कार्रवाई इस बात का संकेत है कि नक्सलवाद की जड़ें अब उखड़ने लगी हैं. जवानों के हौसले बुलंद हैं और जनता का समर्थन उनके साथ है.

एक समय था जब बस्तर में बड़े हमले के बाद नक्सली शवों पर नाचकर उत्सव मनाते थे. नक्सलियाें ने झीरम में कांग्रेस नेता महेंद्र कर्मा को मारकर भी ऐसा किया था. अब बस्तर में परिस्थिति बदल चुकी है. लगातार नक्सलियों को मारा जा रहा है और जवान अब नाचकर अपनी जीत का उत्सव मना रहे हैं. ऐसा ही दृश्य गुरुवार देर रात नारायणपुर में दिखाई दिया, जब नक्सलियाें के शीर्ष लीडर बसव राजू को मार गिराने के बाद अभियान से वापस लौटे डीआरजी जवानों का स्वागत किया. डीआरजी जवानों ने सफलता का उत्सव सारी रात नाच–गाकर मनाया. तेज बारिश भी इस उत्सव में बाधा नहीं डाल पाई. जवान बीच सड़क में उतर कर भारत माता के जयकारे लगाए.

————–

/ राकेश पांडे

Loving Newspoint? Download the app now