कोलकाता, 01 नवंबर (Udaipur Kiran) .
चक्रवात ‘मोन्था’ का प्रभाव अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है. इस चक्रवाती प्रणाली के कारण बंगाल की हवा में भारी मात्रा में जलवाष्प प्रवेश कर चुकने के कारण राज्य के अधिकांश जिलों में बिखरी बारिश का सिलसिला Saturday और sunday को भी जारी रहने का अनुमान है. उत्तर बंगाल में दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और कूचBihar के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने Saturday सुबह जारी अपने बयान में बताया है कि उत्तर दिनाजपुर और मालदा में भी दोपहर तक बारिश जारी रहने का पूर्वानुमान है, जिसके बाद धीरे-धीरे मौसम में सुधार के संकेत हैं.
दक्षिण बंगाल में भी कोलकाता सहित सभी जिलों में बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. बीरभूम और मुर्शिदाबाद में दोपहर तक कुछ स्थानों पर अधिक वर्षा दर्ज होने की संभावना जताई गई है. राजधानी कोलकाता में दिन के प्रथम हिस्से तक आसमान बादलों से ढका रहेगा तथा हल्की फुहारें पड़ सकती हैं. sunday से यहां मौसम में सुधार और आंशिक धूप निकलने की संभावना है.
नमी की अत्यधिक मौजूदगी के कारण सर्दी का अभी तक कोई अहसास नहीं है. नवंबर की शुरुआत में भी तापमान में खास उतार-चढ़ाव नहीं दिख रहा. हालांकि मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि मंगलवार से हवा में नमी कम होना शुरू होगी. इसके चलते रात के तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती है और कई जिलों में सुबह हल्की धुंध भी छा सकती है. उत्तर बंगाल के पर्वतीय इलाकों में बुधवार से शीत का असर महसूस होना शुरू होने की संभावना है, जहां रात का पारा बारह से चौदह डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच सकता है.
sunday से पूरे राज्य में मौसम के सामान्य होने और बारिश में कमी आने की उम्मीद है, जिससे लोगों को अंतत: शीत ऋतु की दस्तक महसूस होने लग सकती है.
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like

जाले विधानसभा में 'पुराने योद्धाओं' का दंगल: मंत्री जीवेश मिश्रा के सामने पाला बदलकर उतरे ऋषि मिश्रा; कौन मारेगा बाजी?

अस्पताल की शर्मनाक लापरवाही: जीवित मरीज़ को दो बार मुर्दाघर भेजा गया!

IND vs AUS: तीसरे टी20 से पहले आई बुरी खबर, टीम के सबसे बड़े मैच विनर ने किया खेलने से मना, कोच और कप्तान की बढ़ी मुसीबत

पाकिस्तान में हर 3 में से 1 शख्स मानसिक रूप से बीमार, कराची में एक्सपर्ट ने पेश किए चौंकाने वाले आंकड़े, चेताया

बर्थडे स्पेशल : बोल्ड 'किरदार', बयान भी 'दमदार', बॉलीवुड में डायना होना आसान नहीं





