रामनाथ कोविंद का मुरादाबाद आगमन हमारे लिए गर्व और सम्मान की बात : विनोद अग्रवाल
सादगी, अनुशासन और देश के प्रति समर्पण युवाओं के लिए मिसाल : प्रिया अग्रवाल
मुरादाबाद, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . पूर्व President रामनाथ कोविंद गुरूवार को अचानक मुरादाबाद पहुंचे और मुरादाबाद के पांच सितारा होटल हाली डे रिजेंसी में रूके. जहां महापौर विनोद अग्रवाल व्यवसायी महेश अग्रवाल, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष प्रिया अग्रवाल ने परिवार संग उनका स्वागत अभिनंदन किया. पूर्व President रामनाथ कोविंद Uttarakhand के हल्द्वानी से दिल्ली जा रहे थे लेकिन फ्लाइट में तकनीकी खराबी आने के कारण वह सड़क मार्ग से दिल्ली जा रहे थे. इसी दौरान वह कुछ देर पीतलनगरी में रूके. होटल हाली डे में भोजन व जलपान करके वह गंतव्य के लिए रवाना हो गए.
महापौर विनोद अग्रवाल ने कहा पूर्व President रामनाथ कोविंद का मुरादाबाद आगमन हमारे लिए गर्व और सम्मान की बात है. उनका सान्निध्य और आशीर्वाद हम सभी के लिए प्रेरणादायी है. जिस विनम्रता और सरलता से उन्होंने सबका अभिवादन स्वीकार किया, वह वाकई अनुकरणीय है. प्रिया अग्रवाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा हम सभी के लिए यह अत्यंत सौभाग्य की बात है कि देश के पूर्व President रामनाथ कोविंद हमारे बीच पधारे. उनकी सादगी, अनुशासन और देश के प्रति समर्पण भाव युवाओं के लिए एक मिसाल है. उनका स्वागत करना हम सभी के लिए गौरवपूर्ण क्षण रहा. कार्यक्रम के दौरान पूरे वातावरण में उत्साह और गरिमा का माहौल रहा. भोज उपरांत रामनाथ कोविंदमुरादाबाद से अपने आगे के कार्यक्रमों के लिए रवाना हुए.
इस मौके पर विनोद अग्रवाल, महेश अग्रवाल, प्रिया अग्रवाल के अलावा विकास अग्रवाल, शेली अग्रवाल, रूपाली अग्रवाल, सहित शहर के अन्य प्रमुख व्यवसायी, गणमान्य नागरि, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
 - मुल्तानी मिट्टी से पाएं बालों में नई जान, स्कैल्प की सफाई के साथ डैंड्रफ भी होगा दूर
 - रातˈ में पड़ोसन के बुलाने पर घर में घुसा युवक, पति ने देखते ही कर डाला यह काम﹒
 - Women's ODI World Cup: भारत ने महिला वर्ल्ड कप में इतिहास रचते हुए जीत की हासिल, फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से होगा मुकाबला
 - Ashok Gehlot ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को दी श्रद्धांजलि, कहा- पाकिस्तान के दो टुकड़े करने तथा किसी भी विदेशी ताकत के सामने…
 - दिल्ली में क्लाउड सीडिंग के बाद भी तेजी से क्यों बढ़ा स्मॉग, जानें




