नई दिल्ली, 13 मई . देश की प्रमुख विमानन कंपनी एयर इंडिया के साथ इंडिगो ने आज की घरेलू यात्रा के लिए एडवाइजरी की है. दोनों कंपनियों ने सुरक्षा के मद्देनजर कई प्रमुख शहरों के लिए आने-जाने वाली उड़ानों को रद्द कर दिया है.
एयर इंडिया ने अपने एक्स अकाउंट पर यात्रा संबंधी एडवाइजरी साझा की है. एयर इंडिया ने कहा, ”ताजा घटनाक्रमों और आपकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, जम्मू, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली उड़ानें 13 मई को रद्द कर दी गई हैं.”
इंडिगो ने भी कुछ ऐसी ही यात्रा संबंधी एडवाइजरी अपने एक्स अकाउंट पर साझा की है. इंडिगो ने कहा, ”जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह, श्रीनगर और राजकोट से आने-जाने वाली उड़ानें 13 मई को रद्द रहेंगी.”
उल्लेखनीय कि पाकिस्तान के आतंकियों के 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में किए गए हमले के बाद देश में एहतियातन सुरक्षा बरती जा रही है. पाकिस्तान बेवजह गोलीबारी और गोलाबारी कर उकसावे की हरकत करने से बाज नहीं आता. हालांकि भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद वह सैन्य टकराव से पीछे हटा है. भारत ने पाकिस्तान के आग्रह पर सैन्य विराम पर सहमति जताते हुए साफ कर दिया है कि अगर सीमा पार से कोई टकराव किया गया तो होने वाली कार्रवाई का सामना करने के लिए वह तैयार रहे.
—————
/ मुकुंद
You may also like
पात्रता जांच के लिए विज्ञान तथा गणित विषय की विचारित सूची जारी
अपात्र आवेदकों पर सख्त कार्रवाई करेगा आयोग..
Anushka Sharma Film Update: इधर विराट कोहली ने लिया संन्यास, उधर अनुष्का शर्मा की फिल्म का आया बड़ा अपडेट
'मैं कप्तानी के लिए कहता और…', विराट कोहली के टेस्ट संन्यास पर पूर्व भारतीय चयनकर्ता का बड़ा बयान
सीमावर्ती जिलों में हालात सामान्य, स्कूल-कॉलेज फिर से खुले