नारनाैल 24 मई . रेवाड़ी के कस्बे बावल में शनिवार सुबह झाड़ियों में एक शिशु का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना का पता लगने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करके शव को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल में रखवा दिया है.
पुलिस ने गंभीरता से जांच शुरू कर दी है. शनिवार की सुबह जब रेवाड़ी रोड पर पेट्रोल पंप के पास के दुकानदार अपनी दुकान पर पहुंचे तो उन्होंने झाड़ियों में एक शिशु के शव को कुत्ते द्वारा नोंचते हुए देखा. यह घटना पूरे कस्बे में कुछ ही पलों में आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते वहां पर काफी लोग जमा हो गए. दुकानदार प्रकाश ने बताया कि वह सुबह के समय दुकान खोलने के लिए आया था. तभी देखा कि कुत्ते एक शिशु के शव को नोंच रहे है.
इस दौरान कुत्तों को वहां से भगाया और इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद बावल थाना प्रभारी संजय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करके शव को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल में रखवा दिया है. पुलिस विभिन्न पहलुओं को लेकर जांच में जुटी हुई है. बावल थाना प्रभारी संजय का कहना है कि पुलिस ने सूचना के बाद मौके पर जाकर घटना स्थल का निरीक्षण किया है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज की मदद ले रही.
—————
/ श्याम सुंदर शुक्ला
You may also like
विदेश मंत्री ने जर्मनी में आतंकवाद के खिलाफ देश की सख्त नीति को दोहराया : आनंद दुबे
लोकतंत्र के जिंदा होने का सबूत होती है खुलकर बोलने की आजादी
धामी सरकार की सख्त कार्रवाई, विजिलेंस टीम ने सैनिक कल्याण अधिकारी को ₹50 हज़ार रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा
प्रधानमंत्री भुज में 53 हजार करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे
एनसीसी कैडेट्स ने नगरोटा में सेना विमानन के बारे में जानकारी प्राप्त की