पलवल, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । पलवल जिले में सीआईए पुलिस ने चोरी की बड़ी वारदात का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पूछताछ में आधा दर्जन से अधिक चोरी की वारदातों को कबूल कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है और उनसे चोरी का सामान बरामद करने के लिए पूछताछ जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार शमशाबाद कॉलोनी में वकील नरेश कुमार के घर से लाखों की चोरी की गई थी। वकील और उनकी पत्नी नोएडा में रहते हैं। तीन जुलाई को मामा की मृत्यु के चलते वे बुलंदशहर गए हुए थे। पांच जुलाई को पड़ोसी ने ताले टूटे होने की सूचना दी। घर से सोने के कंगन, दो चैन, अंगूठी, कंठी, लैपटॉप और ढाई लाख रुपये नकद चोरी हुए थे।
सीआईए प्रभारी पीएसआई दीपक गुलिया ने गुरूवार को जानकारी देते हुए बताया कि हवलदार कर्मवीर सिंह की टीम ने इस वारदात में शामिल चार युवकों को दबोचा है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान शेखपुरा निवासी हेमंत, भगतजी कॉलोनी निवासी गौरव, प्रकाश कॉलोनी निवासी अनिल और गीता कॉलोनी निवासी सोनू के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से चोरी का सामान बरामद करने के लिए लगातार पूछताछ की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
You may also like
5 साल बाद WWE में हो सकती है स्टार रेसलर की वापसी, गुस्से में छोड़ दिया था साथ
Belly Fat Reduction : बिना जिम जाएं पेट को करें फ्लैट, बस करें ये 7 आसान सैर!
नाभि में रूई क्यों आती है आपके साथ भी आ रहीˈˈ समस्या तो जानिए इसके पीछे का असली कारण और आसान घरेलू इलाज
Elvish Yadav: पिता गए दिल्ली, मां रिश्तेदार के पास... एल्विश यादव के घर पर पसरा सन्नाटा, जानें खुद कहां हैं
Supreme Court's Decision On Stray Dogs Issue : नसबंदी और टीकाकरण के बाद आवारा कुत्तों को शेल्टर होम से छोड़ा जाए, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया अहम फैसला