अगली ख़बर
Newszop

आगर मालवा : मधुमक्खी के काटने से एक ही परिवार के दस लोग घायल

Send Push

आगरमालवा, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) . मध्‍य प्रदेश के आगरमालवा जिले में मधुमक्खी के काटने से एक ही परिवार

के दस लोग घायल हो गये है जिनका उपचार शासकीय अस्पताल में किया जा रहा है.

प्राप्त

जानकारी के अनुसार जिले के सुसनेर Police Station न्तर्गत ग्राम उमरिया के जंगल में मंगलवार

को सगस महाराज की पूजन करने गया एक परिवार मधुमक्खी का शिकार हो गये जिसमें पाँच बच्चे

सहित दस लोग घायल हो गये. घायलों में पाँच बच्चे कुलदीप, संदीप, वीरेन्द्र, नरेन्द्र

व विराट शामिल है. इसके साथ ही भंवर, जगदीश, प्रकाश, मोहन व गोविन्द रांगोठा भी घायल

है. सुसनेर शासकीय चिकित्सालय के बीएमओ डॉक्टर बृजभूषण पाटीदार ने बताया कि सभी घायलों

को मधुमक्खी के डंक लगने से यहां उपचार किया जा रहा है.

(Udaipur Kiran) / रितेश शर्मा

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें