New Delhi, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Captain के रूप में अपना पहला मैच खेल रहे विश्वास एस. के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बंगाल वारियर्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन 12 के 100वें मुकाबले में तमिल थलाइवाज को 44-43 से रोमांचक अंदाज में हराया.
विश्वास ने सुपर-10 के साथ टीम की अगुवाई की, जबकि हिमांशु नरवाल ने 9 अंक जोड़े. थलाइवाज के लिए अर्जुन देसवाल ने 20 और मोइन शफागी ने 8 अंक हासिल किए, लेकिन टीम आखिरी क्षणों में पिछड़ गई. यह हार थलाइवाज के प्लेऑफ की उम्मीदों को लगभग खत्म कर सकती है.
देवांक की गैरमौजूदगी में भी बंगाल ने शानदार शुरुआत की. हालांकि पहले हाफ में देसवाल के सुपर रेड और थलाइवाज के ऑलआउट ने स्कोर 17-8 कर दिया, लेकिन दूसरे हाफ में बंगाल ने जोरदार वापसी करते हुए मुकाबले को पलट दिया.
अंतिम मिनटों में विश्वास की निर्णायक रेड और फूलचंद द्वारा देसवाल को पकड़ने से बंगाल ने बढ़त कायम रखी. थलाइवाज ने आखिरी पलों में अंतर घटाया, लेकिन समय खत्म हो गया. बंगाल का अभियान खत्म हो चुका है, जबकि थलाइवाज अब दूसरों के नतीजों पर निर्भर है.
——————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस शहीदों को श्रद्धांजलि की अर्पित
खिलौने वाली बंदूक दिखाकर नौकरानी ने मालकिन से लूट लिए पांच लाख, ऐसे की थी पूरी प्लानिंग…
किरायेदार और मकान मालिक के अधिकार: जानें क्या हैं नियम
मुंडन की परंपरा: परिवार में मृत्यु के बाद इसका महत्व
शादी में पूर्व प्रेमी की एंट्री: क्या करें?