भोपाल, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । भिंड जिले में पुलिस द्वारा वहां के लाेकल पत्रकारों के साथ कथित मारपीट करने, हिरासत में लेने, डराने धमकाने और प्रताड़ित करने के खिलाफ जन आक्रोश ने व्यापक रूप ले किया है। कांग्रेस ने इसे अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता, निष्पक्ष पत्रकारिता पर हमला और लोकतंत्र के चौथे खम्बे पर आघात बताते हुए 11 सितम्बर को विशाल प्रदर्शन और सभा करने की घोषणा की है।
दरअसल, विगत दिनों दाे स्थानीय पत्रकाराें के साथ पुलिस द्वारा मारपीट की गई। इस पूरे मामले काे भिंड पुलिस और चंबल नदी में रेत माफिया द्वारा स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से जाेड़ा जा रहा है। प्रेस क्लब आफ इण्डिया ने पत्रकारों को प्रताड़ित करने के मामले को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश, प्रेस कौंसिल आफ इण्डिया और मानव अधिकार आयोग से तत्काल हस्तक्षेप करके पत्रकारों को न्याय दिलाने की मांग की है।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता डा. गोविन्द सिंह ने रविवार काे इस घटनाक्रम की तीव्र भर्त्सना करते हुए कहा है कि भिंड जिले में पुलिस की गुंडागर्दी से न केवल पत्रकार बल्कि पूरे जिले की जनता त्रस्त है। अभी तक पत्रकारों के साथ हुए दुर्व्यवहार पर सरकार द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है और इसके लिए दोषी पुलिस अधिकारियों को संरक्षण देकर उनका बचाव किया जा रहा है इसलिए हमने इसके खिलाफ प्रदर्शन करने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि भिंड में पुलिस की गुंडागर्दी का प्रतिरोध करने के लिए आगामी 11 सितम्बर को कांग्रेस पार्टी की तरफ से एक विशाल प्रदर्शन और सभा का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता विवेक तनखा सहित अनेक प्रादेशिक नेता भिंड पहुँच रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like
फुटबॉल से बॉक्सिंग तक, चीन ने करवा दिया रोबोट ओलंपिक; 16 देशों की टीमें बनीं हिस्सा
क्या आप जानते हैं वकील क्यों पहनते हैं कालाकोट? जानिएˈ इसके पीछे का रहस्य
क्या सच में 6 महीने सोता था कुंभकरण? इस रिसर्चˈ पेपर ने बदल दी पूरी कहानी… जानिए वो साइंटिफिक प्रूफ्स जो रामायण को सच साबित करते हैं
बिहार वोटर लिस्ट में अब तक का सबसे बड़ा 'सफाई अभियान', 65 लाख नाम हटाए गए, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर लिस्ट हुई सार्वजनिक
एक किसान खेत में हर रोज सांप के लिए कटोरीˈ में दूध रखता था, सुबह उसे उस कटोरे के नीचे एक सोने का सिक्का मिलता, एक दिन..