जम्मू, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । शिव सेना हिंदुस्तान, जम्मू-कश्मीर ने शहर में बढ़ते जल संकट को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है। नारायण मोहल्ला, उस्ताद मोहल्ला, पंजतीर्थी, पक्का डंगा और कच्ची छावनी मोहल्ला जैसे क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति बाधित होने से स्थानीय लोग भारी परेशानी झेल रहे हैं। हाल ही में आई बाढ़ से शीतला और तवी जल शोधन संयंत्र क्षतिग्रस्त हो गए, जिसके कारण आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई है। इस मुद्दे पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंडित राजेश केसरी ने प्रेस कांफ्रेंस कर सरकार को आड़े हाथों लिया। उनके साथ शहरी अध्यक्ष राकेश कुमार, सचिव राज कुमार, बॉर्डर अध्यक्ष संजीव कुमार सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
केसरी ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को पीने का स्वच्छ पानी तक उपलब्ध नहीं है, जिससे आमजन बुनियादी जरूरतों को पूरा करने में संघर्ष कर रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की कि फिलहाल प्रभावित इलाकों में पानी की आपूर्ति टैंकरों के माध्यम से की जाए और क्षतिग्रस्त मोटरों को बदलकर जल शोधन संयंत्रों को शीघ्र चालू किया जाए। इसके साथ ही भविष्य में ऐसी स्थिति न बने, इसके लिए नए मोटर लगाने के आदेश तुरंत जारी किए जाएँ। उन्होंने कहा कि जनता की बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति करना सरकार की जिम्मेदारी है, खासकर संकट की घड़ी में। शिव सेना हिंदुस्तान ने सरकार से आग्रह किया है कि प्रभावित क्षेत्रों में जलापूर्ति को प्राथमिकता दी जाए और समस्या का स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जाए
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
You may also like
Rajasthan: मानसून सत्र का पहला दिन ही रहा हंगामेदार, विपक्ष ने हांथों में तख्तियां लहराकर जताया विरोध
रेलवे स्टेशन पर लोहे के पिलर उतारते समय बड़ा हादसा, ट्रेलर ड्राइवर की दर्दनाक मौत
ग्वालियर: वायरल डॉग टॉमी के आधार कार्ड की सच्चाई आई सामने, कलेक्टर ने खुद दिए थे जांच के आदेश
'भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह' बन गए हैं नीतीश, तेजस्वी ने CM पर साधा निशाना, खड़गे बोले- मोदी को 'वोट चोरी' की आदत
संस्थाओं के सुचारु संचालन और पारदर्शिता बढ़ाने को शीघ्र लागू होगा नया सोसाइटी पंजीकरण एक्ट : सीएम योगी