काठमांडू, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . भारी बारिश के मद्देनजर नेपाल के गृह मंत्रालय ने देश के अधिकांश राजमार्गों पर अगले दो दिनों के लिए रात में सफर करने पर रोक लगा दी है.
गृह मंत्रालय के मुताबिक देश के अधिकांश हिस्सों में बुधवार रात से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण बाढ़ और भूस्खलन का खतरा बढ़ने के चलते हाई-वे पर रात के समय वाहनों की आवाजाही पर अस्थायी रोक लगा दी गई है. गुरुवार शाम 5 बजे से शुक्रवार सुबह 6 बजे तक और शुक्रवार शाम 5 से Saturday सुबह 6 बजे तक सभी प्रमुख हाई-वे पर किसी भी वाहन को चलने की अनुमति नहीं होगी.
गृह मंत्रालय ने सभी जिला प्रशासन को निर्देश दिया है कि 30 और 31 अक्टूबर को सभी हाई-वे पर शाम 5 से सुबह 6 बजे तक ट्रैफिक पर रोक लगाने के आदेश का कड़ाई से पालन किया जाए. गृह मंत्रालय ने चेतावनी दी है कि दिन के समय भी भारी वर्षा की स्थिति में सुरक्षा कारणों से अस्थायी रूप से यातायात रोका जा सकता है.
सरकार ने सभी निजी एवं सार्वजनिक वाहन चालकों से सतर्कता बरतने की अपील की है, क्योंकि लगातार हो रही वर्षा से नदियों में बाढ़ आने की आशंका बनी हुई है.
————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास
You may also like
 - दिल्ली में इस सीजन में पहली बार दिखी स्मॉग की इतनी मोटी परत, बढ़ी GRAP-3 की आशंका
 - गाजियाबाद: प्रदूषण का कहर! सीजन के प्रदूषित दिनों का टूटा रेकॉर्ड, दिल्ली में मालवाहक वाहनों की एंट्री बंद
 - सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती... पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, राष्ट्रीय एकता दिवस परेड की ली सलामी
 - IND vs AUS: दूसरे टी20 मैच पर भी मंडरा रहा बारिश का खतरा, इतने प्रतिशत है संभावना
 - NZ vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे से बाहर हुए मैट हेनरी, 24 साल के ऑलराउंडर को न्यूजीलैंड टीम में मिला मौका




