देहरादून, 17 सितंबर (Udaipur Kiran News). Uttarakhand में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. सोमवार रात से जारी भारी बारिश के कारण राज्यभर में तबाही का आलम है. जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से 13 मौतें केवल देहरादून जिले में दर्ज की गई हैं. वहीं 16 लोग लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश जारी है.
सरकार और प्रशासन की ओर से राहत व बचाव अभियान युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है. अब तक लगभग 900 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है. देहरादून जिले के मालदेवता, सहस्रधारा, मजयाड़ा और कार्लीगाड़ इलाकों में सबसे अधिक नुकसान हुआ है. यहां बारिश और भूस्खलन से सड़कों, पुलों, सरकारी व निजी संपत्तियों को भारी क्षति पहुंची है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की मदद से कार्लीगाड़ में फंसे 70 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून जिले के अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों को राहत और बचाव कार्यों की गति और तेज करने के निर्देश दिए. साथ ही आपदा प्रभावित इलाकों में जल्द से जल्द मूलभूत सुविधाएं बहाल करने पर जोर दिया गया है.
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 20 सितंबर तक राज्य के कई जिलों में तेज बारिश जारी रह सकती है.
ज्योतिर्मठ हादसा:
इसी बीच, ज्योतिर्मठ में मारवाड़ी पुल से एक वाहन अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया. वाहन में 6 लोग सवार थे. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. एसडीआरएफ की टीम ने उप निरीक्षक कुलदीपक पांडे के नेतृत्व में रेस्क्यू अभियान चलाकर शव को बरामद कर पुलिस को सौंप दिया.
You may also like
चीतों के 'हमशक्ल' ही बन गए हैं उनके 'शिकारी', एक मौत से मंडराया सबसे बड़ा खतरा; 110 है दुश्मनों की संख्या
India Infrastructure: पाकिस्तान से भी बड़ा दुश्मन... शहरों की 'रेंगती' बर्बादी, बिना बंदूक देश को 60,000 करोड़ की चपत
आचार्य चाणक्य अनुसार हर मनुष्य` को कुत्ते से लेनी चाहिए ये 4 सीख जीवन में होंगे कामयाब
'बिग बॉस' पर फूटे अभिषेक मल्हान, कहा- कुनिका जी टॉप 7 में ऑटोमैटिकली पहुंचेंगी, लोग बोले- इतना सच नहीं कहना था
श्वेत पत्र “नए युग में महिलाओं के व्यापक विकास को बढ़ावा देने में चीन के अभ्यास और उपलब्धियां” जारी