लोहरदगा, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । विधुत प्रवाहित तार की चपेट मे आने से खेत में काम कर रहे किसान की साेमवार काे मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार किसान जिस खेत में काम कर रहा था, उसी के समीप विधुत प्रवाहित 11 हजार वोल्ट का तार टूट कर गिरा हुआ था। आसपास करंट प्रवाहित हो रहा था।
बताया जाता है कुडू प्रखंड के चंदलासो गांव निवासी किसान भोला उरांव खक्सी गाढ़ा खेत में काम करने गया था। खक्सी गाढ़ा के समीप 11 हजार वोल्ट का विधुत तार टूट कर पहले से गिरा हुआ था तथा करंट प्रवाहित हो रहा था। नदी के दूसरे छोर पर जैसे ही भोला उरांव पार किया। करंट की चपेट में आ गया तथा मौके पर ही उसकी मौत हो गई । इसके बाद शव नदी में गिर गया। इसकी सूचना समीप में काम कर रहे किसानों को मिली। इसके बाद लाइन बंद कराया गया । स्थानीय लाेगाें ने नदी में गिरे शव को निकाला । इसकी सूचना कुड़ू पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर
You may also like
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय के काफिला पर ग्रामीणो के द्वारा हमला
सिंधिया की शिवपुरी में BJP पार्षदों की बगावत, नपा अध्यक्ष के खिलाफ सड़क पर उतरे, अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे
दर्दनाक हादसा: पटना के बाढ़ में शौच के लिए जा रहे 6 लोगों को थार ने कुचला, 4 की मौत
बांदा: बारिश में गिरी कच्ची दीवार, मलबे में दबकर बुजुर्ग दंपति की मौत
रेप, ड्रग्स, अपहरण... 100 करोड़ की अवैध संपत्ति ढहाई, लेकिन 34 दिन बाद भी जाल में नहीं फंसी 'मछली'