Prayagraj, 04 नवम्बर (Udaipur Kiran) . उप्र के Prayagraj जिले में स्थित कौंधियारा थाने की पुलिस टीम मंगलवार को ससुराल में हुई युवक की हत्या का खुलासा करते हुए आरोपित को गिरफ्तार किया और विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया.
पुलिस का कहना है कि शराब के नशे में ससुर एवं दामाद के बीच हुई मारपीट के दौरान आई चोट लगने से मौत हुई है.
पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि युवक की हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपित कौंधियारा थाना क्षेत्र के अगोइया गांव निवासी अर्जुन प्रसाद है. इसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया.
उल्लेखनीय है कि कौंधियारा थाना क्षेत्र के अगोइया गांव में एक नवम्बर को धान के खेत में घूरपुर थाना क्षेत्र के सुक्खू का पूरा गांव निवासी रवि विन्द 30 वर्ष पुत्र मुन्नूलाल विन्द का शव धान के खेत में पाया गया था. जिसकी पहचान होने के बाद पता चला कि रवि विन्द अपनी ससुराल में आया हुआ था. जहां शराब पीने के बाद हुए विवाद के दौरान ससुर एवं दामाद के बीच हुई मारपीट से उसकी मौत हुई है. इसकी पुष्टि जांच के दौरान हुई है.
डीसीपी यमुनानगर ने बताया कि जांच के दौरान अब तक जीजा एवं साली से अवैध सम्बंध की बात नहीं आई है. आरोपित जमुना प्रसाद के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया.
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like

होटल के कमरों में खुला सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, कंडोम और वियाग्रा के साथ पकड़े गए लोग!

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में सिंगर कैलाश खेर देंगे शानदार प्रस्तुति, कार्यक्रम का आज हाेगा समापन

पानीपत में सड़क किनारे मिला युवक का शव, शिनाख्त नहीं

Bihar Election 2025: वोटिंग से पहले राहुल ने क्यों फोड़ा वोट चोरी का हाइड्रोजन बम? आखिर किस ओर है इशारा

Delhi JNU: इंटरनल कमिटी इलेक्शन के परिणामों की हुई ऑफिशियल घोषणा, चुने गए तीन छात्र प्रतिनिधि




