कटिहार, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । कटिहार जिला में “हीरो मेन्स एशिया कप 2025” ट्रॉफी का भव्य स्वागत किया गया। यह प्रतिष्ठित हॉकी प्रतियोगिता का 12वां संस्करण होगा, जिसका आयोजन 29 अगस्त से 07 सितंबर 2025 तक राजगीर खेल अकादमी के अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीना, पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी, जिला खेल पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुश्री सदफ आलम, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी कुमारी रीना गुप्ता और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए बच्चों ने सांस्कृतिक और स्वागत कार्यक्रम प्रस्तुत कर वातावरण को रोमांच और ऊर्जा से भर दिया। कटिहार ने इस गौरवमयी क्षण का साक्षी बन, पूरे बिहार को यह संदेश दिया कि खेल केवल प्रतिस्पर्धा नहीं बल्कि अनुशासन, सौहार्द और गौरव का उत्सव है।
ट्रॉफी गौरव यात्रा के दल प्रभारी लाल मणि जी द्वारा पदाधिकारियों को स्मृति चिह्न और चांद युक्त शुभंकर भेंट किया गया। जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए बच्चों ने उत्साह और उल्लास से भरे सांस्कृतिक एवं स्वागत कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
हीरो मेन्स एशिया कप 2025 का आयोजन राजगीर खेल अकादमी के अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में किया जाएगा, जिसमें एशिया की शीर्ष 8 टीमें भाग लेंगी। यह पुरुष हॉकी प्रतियोगिता का 12वां संस्करण होगा।
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह
You may also like
काला जला तवा चमकने लगेगा नए जैसा, रसोई की इन 3 चीजोंˈ से बस एक बार करनी होगी सफाई
भारत में हर साल लाखों लोगों की मौत का कारण बन रहाˈ यह किचन का आम तेल जानिए कौन सा है ये धीमा ज़हर और कैसे करें बचाव
वाराणसी में एचआईवी के 19 पॉजिटिव मिले : डॉ प्रेम प्रकाश
ब्वॉयफ्रेंड को दिखा रही थी जलवा, पत्नी ने भेजा अपना गंदा वीडियो,ˈ देखते ही पति के उड़े होश, उठाया खौफनाक कदम
'H-1B वीजा रोकने का समय आ गया', ट्रंप की पार्टी के सांसद की मांग, वॉलमार्ट में छंटनी से बढ़ा विवाद