भिंड, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के भिंड शहर में एक पांच वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है और कानून के तहत आगे की प्रक्रिया जारी है। बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, रविवार को भिण्ड के वार्ड 26, भवानीपुरा के सरोज नगर में 22 वर्षीय युवक मोनू गोस्वामी पड़ोस में रहने वाली पांच वर्षीय बच्ची को चॉकलेट देने के बहाने अपने घर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। बच्ची जब रोते हुए घर लौटी तो मां को पूरी घटना बताई। परिवार ने तुरंत सिटी कोतवाली पहुंचकर पुलिस को सूचना दी।
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी बृजेंद्र सिंह सेंगर ने एसपी डॉ. असित यादव को जानकारी दी। एसपी ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तत्काल आठ विशेष टीम गठित कीं और 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया। पुलिस टीमों ने सरोज नगर और आसपास के इलाकों में सर्च अभियान चलाया। आरोपी मोनू गोस्वामी खिड़किया मोहल्ला की ओर भागने की कोशिश कर रहा था, पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी बृजेंद्र सेंगर ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
पुलिस दिवस पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दी शुभकामनाएं, पुलिस कर्मियों के साहस और समर्पण को किया नमन
बेटी को है ऐसी बीमारी की उसे अकेला छोड़ने को मजबूर हुआ पूरा परिवार
कोलकाता में मौसम का बदला मिज़ाज : जुलाई में रिकॉर्ड, अगस्त में किल्लत
लौंग, लहसुन और हल्दी का मिश्रण रखता है बीमारियों से दूर
JKSSB JE परीक्षा फिर से स्थगित, जानें कारण और अगली तिथि