भोपाल, 22 मई . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मध्य प्रदेश के कटनी, नर्मदापुरम, ओरछा, सिवनी, शाजापुर और श्रीधाम अमृत स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन पर उपस्थित रहकर उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री राजस्थान के बीकानेर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में देश के 103 अमृत स्टेशनों का वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उद्घाटन करेंगे.मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भारतीय रेलवे के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी आज देशभर में पुनर्विकसित 103 अमृत स्टेशनों का लोकार्पण करेंगे. इनमें मध्य प्रदेश के भी छह अमृत स्टेशन शामिल हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके विजनरी नेतृत्व में भारतीय रेलवे ने बीते एक दशक में अभूतपूर्व प्रगति की है. मध्य प्रदेश के छह अमृत स्टेशनों सहित कुल 103 स्टेशनों का लोकार्पण एक ऐतिहासिक क्षण है. यह रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि ये अमृत स्टेशन देश के ‘विकास का प्रवेश द्वार’ सिद्ध होंगे. यात्री अब अधिक सुगम, सुरक्षित और विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त आनंददायक यात्रा का अनुभव करेंगे. इन स्टेशनों के माध्यम से व्यापार, पर्यटन और रोजगार के नए अवसर भी निर्मित होंगे.
तोमर
You may also like
What Is JN.1 Variant Of Covid-19 : भारत में बढ़ रहे कोविड-19 के मामले, जानिए क्या है कोरोना का जेएन.1 वैरिएंट, कितना है खतरनाक?
राजस्थान: बीकानेर में करणी माता मंदिर में PM मोदी ने की पूजा-अर्चना, 26 हजार करोड़ के विकास कार्यों की दी सौगात
Jyoti Malhotra: हिसार पुलिस को मिली जासूसी कांड की आरोपी ज्योति मल्होत्रा की और 4 दिन की रिमांड, फोन और लैपटॉप की हो रही फोरेंसिक जांच
द बोल्ड एंड द ब्यूटीफुल: प्यार और संघर्ष का नया अध्याय
पीएम मोदी बीकानेर के पलाना गांव में विशाल जनसभा स्थल पर पहुंचे! थोड़ी ही देर में जनता को करेंगे संबोधित, विकास योजनाओं की लगेगी झड़ी