Haryana स्टेट गेम्स में कही यह बात
गुरुग्राम, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) . Indian ओलंपिक संघ की अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद पी.टी. ऊषा ने कहा कि Haryana की मिट्टी में हौसला, साहस और दृढ़ निश्चय की ऐसी ऊर्जा है. Haryana ने हमेशा देश को विश्वस्तरीय खिलाड़ी दिए हैं. यह बात उन्होंने गुरुग्राम में Haryana स्टेट गेम्स के शुभारंभ अवसर पर बोलते हुए कही. वे समारोह में विशिष्ट रहीं. इस अवसर पर सीएम नायब सिंह सैनी, सांसद धर्मवीर सिंह, Haryana ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष मीनू बेनीवाल समेत कई अतिथि मौजूद रहे.
पी.टी. उषा ने कहा कि राज्य सरकार और Haryana ओलंपिक संघ के बीच आपसी सहयोग से खेलों का यह पुनर्जागरण संभव हुआ है. खेल मैदानों से लेकर एथलेटिक ट्रैक और शूटिंग रेंज तक, हर जगह Haryana प्रदेश की खेल नीतियों और सुविधाओं का प्रभाव दिखाई देता है. उन्होंने उम्मीद जताई कि Chief Minister नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में यह सहयोग आगे भी इसी तरह जारी रहेगा. Haryana खेल जगत में नई ऊंचाइयां छुएगा.
शुभंकर महाबली चीता तथा थीम सॉन्ग किया गया लॉन्च
इस बार के राज्य खेल उत्सव का शुभंकर महाबली चीता रखा गया है, जो Haryana के खिलाड़ियों की तेज रफ्तार, साहस और जीत की भावना का प्रतीक है. वहीं, आयोजन का थीम सॉन्ग माटी ते मेडल उपजें छोरे छोरी Haryana के पूरे राज्य में जोश और गर्व का संचार कर रहा है. इस गीत के माध्यम से Haryana की मिट्टी से जुड़े खिलाड़ियों की मेहनत और जज़्बे को सलाम किया गया है. उत्सव में Haryana प्रदेश की गौरवशाली खेल यात्रा पर एवी क्लिप पर प्रदर्शित की गई.
8 नवंबर को कुरुक्षेत्र में होगा समापन
Haryana ओलंपिक एसोसिएशन के तत्वावधान में यह खेल उत्सव 8 नवंबर को कुरुक्षेत्र में सम्पन्न होगा. मिट्टी से मेडल तक थीम पर आधारित इस सात दिवसीय उत्सव में Haryana के नौ जिलों सहित चंडीगढ़ तथा नई दिल्ली में 24 विभिन्न खेल स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी जिनमें राज्य भर के 6 हजार से अधिक खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे.
इन जिलों में होंगी खेल प्रतियोगिताएं
गुरुग्राम में हॉकी, एथलेटिक्स, हैंडबॉल, टेबल टेनिस, फरीदाबाद में आर्चरी, वेटलिफ्टिंग, फेसिंग, टेनिस, सोनीपत में नेटबॉल, कुश्ती, कराटे, जूडो, कुरुक्षेत्र में योगासन, साइक्लिंग (रोड और ट्रैक इवेंट्स), पंचकूला में कबड्डी, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, झज्जर में ट्रायथलॉन वॉटरपोलो (तैराकी, साइक्लिंग, दौड़), रोहतक में बॉक्सिंग, करनाल में Football , नई दिल्ली में शूटिंग तथा चंडीगढ़ में नौकायन (जलक्रीड़ा) प्रतियोगिता होगी.
(Udaipur Kiran)
You may also like

श्रीमन नारायण नारायण हरि हरि भजन | Shriman Narayan Narayan Hari Hari Lyrics

कल का मौसम 04 नवंबर 2025: मौसम का बदलेगा मिजाज, दिल्ली-NCR में छाएंगे बादल, उत्तराखंड में बर्फबारी की आशंका... वेदर अपडेट

मुन्नार घुमने गई पर्यटक ने सुनाई उत्पीड़न की कहानी, वीडियो वायरल हुआ तो हरकत में आई केरल पुलिस

प्रतापगढ़ के एसओ कंधई ने की सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना, मामले में एसपी ने ले लिया ये एक्शन

Rashifal 4 nov 2025: इन राशियों के जातकों के लिए दिन होगा शुभ, मिलेगा आपको लाभ, जाने क्या कहता हैं राशिफल




