पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो 21 को दो घंटे चक्का जाम, 22 को पूर्ण चक्का
जाम
हिसार, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । शहर के मुख्य बस अड्डे पर संस्थान प्रबंधक पटेल सिंह
के साथ दुकानदार द्वारा किए गए दुर्व्यवहार के विरोध में रोडवेज कर्मचारियों ने प्रदर्शन
किया। कर्मचारियों ने महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपकर आरोपी पर कार्रवाई की मांग की। रोडवेज कर्मचारियों ने मंगलवार को प्रदर्शन करते हुए कहा कि गत दिवस संस्थान
प्रबंधक पटेल सिंह से दुकान नंबर 8 और 9 पर हॉकर के बारे मे पूछने पर दोनों दुकानदारों
द्वारा दुर्व्यवहार किया गया।
रोडवेज कर्मचारियों ने महाप्रबंध को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई
की मांग करते हुए चेतावनी दी कि अगर पुलिस ने बस स्टेंड इंचार्ज पटेल से दुर्व्यवहार
व गाली गलौज करने वाले आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया तो तो 21 अगस्त को दो
घंटे के लिए चक्का जाम किया जाएगा। यही नहीं, 22 अगस्त को हिसार में चक्का जाम कर दिया
जाएगा। सांझा मोर्चा के पदाधिकारी राजबीर दुहन व अजय दुहन ने बताया कि 15 अगस्त को
बस स्टेंड इंचार्ज पटेल बस स्टेंड पर मौजूद दुकानों का निरीक्षण करने के लिए गए थे
और वहां पर अवैध रूप से दो हॉकर बैठे हुए थे। उन्हें हटाने के लिए दुकानदारों को कहा,
इस पर 8 और 9 नंबर के दुकानदारों ने बस स्टेंड अधिकारी को जान से मारने की धमकी दी
और दुर्व्यवहार किया।
धमकी देने वाले दुकानदारों ने ही अधिकारी पटेल के खिलाफ पुलिस
मे शिकायत दे दी जबकि धमकी देने वाले दुकानदारों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके
चलते रोडवेज कर्मचारियों में काफी रोष है। कर्मचारियों ने फैसला लिया है कि अगर 20
अगस्त तक पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, तो 21 अगस्त को हिसार में चक्का जाम कर
दिया जाएगा। मामले को लेकर डीएसपी और एसएचओ से मुलाकात की गई है। यूनियन के प्रधान
ने बताया कि 21 अगस्त को दो घंटे के लिए चक्का जाम किया जाएगा। अगर इसके बाद भी कार्रवाई
नहीं होती, तो 22 अगस्त को कोई भी बस रोडवेज डिपो से बाहर नहीं जाने दी जाएगी।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
You may also like
इस राशि के पुरूषों की अपनी पत्नी से कभी नहीं बनती हैंˈ कहीं आप भी तो नहीं है शामिल
रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया का अगला ODI कप्तान कौन होगा?
नजर हटते ही उबलकर गैस पर गिर जाता है दूध… तो नोटˈ कर लें ये किचन हैक्स फिर नहीं गिरेगा बाहर
'चीन से मुकाबला करने के लिए भारत जैसा दोस्त जरूरी', टैरिफ विवाद के बीच निक्की हेली ने ट्रंप को दी सलाह
नीता अम्बानी का यह मेल रोबोट करता है उनकी हर इच्छा पूरीˈ नहीं महसूस होने देता कोई कमी