गैरसैंण, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । “सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड गैरसैंण के अंतर्गत मालसी ग्राम सभा में रात्रि ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान पेयजल, विद्यालय भवन, खेल मैदान एवं संपर्क मार्ग सहित विभिन्न समस्याओं को बताया गया।
इस मौके पर विधायक सुरेश गड़िया ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का लक्ष्य गांवों का समग्र विकास है, क्योंकि गांवों की प्रगति से ही प्रदेश और देश की प्रगति संभव है। उन्होंने कहा कि सरकार डीबीटी प्रणाली के माध्यम से योजनाओं की धनराशि सीधे लाभार्थियों तक पहुंचा रही है, जिससे पारदर्शिता एवं समयबद्धता सुनिश्चित हो रही है। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान करते हुए कहा कि वे पहाड़ की चुनौतियों को समझते हुए सरकार के साथ मिलकर विकास की प्रक्रिया में सहयोग दें।
जिलाधिकारी चमोली ने कहा कि ग्रामीणों की ओर से उठाई गई समस्याओं का शीघ्र और उचित समाधान किया जाएगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि राजकीय इण्टर कॉलेज के नए भवन का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। संपर्क मार्गों पर कार्य मनरेगा, जिला पंचायत योजना एवं जिला योजना के तहत किए जाएंगे। पेयजल समस्या के समाधान के लिए अधिकारी स्थलीय निरीक्षण करेंगे। जिन उपभोक्ताओं को बिना जल आपूर्ति के बिल प्राप्त हुए हैं, वे बिल निरस्त किए जाएंगे। जर्जर अवस्था में विद्यालय भवन का नवीनीकरण एवं खेल मैदान की व्यवस्था भी प्राथमिकता में रखी जाएगी।
कार्यक्रम में विधायक सुरेश गड़िया, जिलाधिकारी चमोली, संदीप तिवारी, मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक त्रिपाठी, मालसी की ग्राम प्रधान गीता नेगी, एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
You may also like
Sanitary Pads Health Risks : पीरियड्स के दौरान यूज किए जाने वाले पैड्स से बांझपन का खतरा?
Ayushman Bharat Golden Card: आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड क्या है? इसे कैसे प्राप्त कर सकते हैं? विस्तार से पढ़ें
ठाकरे बंधुओं की दोस्ती पर सवाल, BEST के टेस्ट में फेल होकर फडणवीस से मिले राज ठाकरे!
249 के बाद अब जियो ने बंद किया अपना 84 दिनों की वैलिडिटी वाला किफायती रिचार्ज प्लान, अब यूजर्स के पास क्या ऑप्शन?
बाथरूम में नहा रही थी बहू, ससुर ने पीछे से बाहोंˈˈ में भर लिया, बोली- पापा जी ये क्या? बोला- रहा नहीं जाता