मुरादाबाद, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने Monday को बताया कि यात्रियों की सुविधा हेतु मुरादाबाद रेल मंडल में संचालित 10 ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव दिया जाएगा.
सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि ट्रेन संख्या 14312 व 14322 भुज बरेली आला हजरत एक्सप्रेस को 6 व 7 अक्टूबर को मालाखेड़ा स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया जाएगा. ट्रेन संख्या 13009 हावड़ा योग नगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस 13010 योग नगरी ऋषिकेश हावड़ा दून एक्सप्रेस को दुर्गाउती और कारामनासा स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया जाएगा. ट्रेन संख्या 12369 हावड़ा देहरादून कुंभ एक्सप्रेस 12370 देहरादून हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस को पटना साहिब स्टेशन पर 12331 हावड़ा जम्मू तवी हिमगिरी एक्सप्रेस 12332 जम्मू तवी हावड़ा हिमगिरी एक्सप्रेस को बढ़िया स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया जाएगा.
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
राज्यपाल ने स्वामीनारायण मंदिर पहुंचकर की विधिवत पूजा—अर्चना
गुरु ही बालक का सृजनकर्ता ,पालनकर्ता और अज्ञान का संहारकर्ता है : अवधेशानंद गिरी
एसएमएस ट्रोमा सेंटर में लगी आग: अस्पताल अधीक्षक डॉ. भाटी एवं ट्रोमा सेंटर के अधीक्षक डॉ. धाकड़ को पद से हटाया
इतिहास के पन्नों में 08 अक्टूबर : आसमान की शान है हमारी वायुसेना
मेष से मीन राशि तक किन राशियों को मिलेगी चौतरफा सफलता और किन्हें करना होगा संघर्ष ? वीडियो राशिफल में देखे आज का सम्पूर्ण भाग्यफल