जबलपुर, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के Chief Minister डॉ मोहन यादव मंगलवार शाम जबलपुर प्रवास के दौरान रसल चौक के समीप स्थित स्वामी नारायण मंदिर पहुँचे और यहाँ गुरु पूजन विधि में शामिल हुये. Chief Minister ने परब्रह्म भगवान स्वामी नारायण के छठें आध्यात्मिक अनुगामी ब्रह्मस्वरूप महंत स्वामी महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पित किये और तिलक लगाया. गुरु पूजन विधि ब्रह्म Biharी स्वामी ने संपन्न कराई. इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, प्रदेश भाजपा के कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, भाजपा के नगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर, भाजपा के ग्रामीण अध्यक्ष राजकुमार पटेल भी मौजूद थे. ज्ञात हो कि स्वामीनारायण संस्था के वर्तमान प्रमुख और परब्रह्म भगवान स्वामी नारायण के छठे आध्यात्मिक अनुगामी ब्रह्मस्वरूप महंत स्वामी जी का जन्म इसी स्थान पर 13 सितंबर 1933 को हुआ था.
इसके पूर्व Chief Minister डॉ मोहन यादव का डुमना विमानतल पहुँचने पर लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह एवं महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, विधायक नीरज सिंह, प्रदेश भाजपा के कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, भाजपा के नगर रत्नेश सोनकर, भाजपा की जिला अध्यक्ष (ग्रामीण) राजकुमार पटेल, पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया.
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
You may also like

Linking PAN with Aadhaar card: 31 दिसंबर तक नहीं किया यह काम तो बेकार हो जाएगा पैन कार्ड, एक्टिव रखने के लिए तुरंत फॉलो करें ये टिप्स

दुनिया के सबसे 'सेक्सी पुरुष' जोनाथन बेली को डेट पर पसंद है पार्टनर संग ये सब करना, नहीं बताया बॉयफ्रेंड का नाम

जानिए कौन है ब्राज़ीलियाई मॉडल, जिसका जिक्र राहुल गांधी ने अपनी 'हाइड्रोजन बम' की प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया

भूकंप से कराह रहे अफगानिस्तान में जमकर मदद भेज रहा भारत, दिल जीतने के लिए चीन से जबरदस्त 'लड़ाई', पाकिस्तानी गायब!

बिहार चुनाव: डीजीपी ने वोटरों से निडरता से हथियार की तरह मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की





