Next Story
Newszop

अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाइयाँ : तीन आरोपितों के कब्जे से पचास लीटर महुआ शराब और दो बाइक जब्त

Send Push

रायगढ़, 29 अप्रैल . अवैध शराब के खिलाफ मंगलवार को कोतरारोड़ पुलिस ने नवापारा क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर छापामार कार्रवाई कर करीब 50 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की है.

दोनों कार्रवाइयों में तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो मोटरसाइकिल समेत कुल 51,500 रुपये मूल्य का सामान बरामद किया गया.

पहली कार्रवाई ग्राम भ्रमण के दौरान नवापारा के पास की गई, जहां पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध शराब लेकर मोटरसाइकिल से ग्राम नवापारा की ओर जा रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर एक संदिग्ध युवक को रोका, जो अपनी मोटरसाइकिल के सामने 15 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक डिब्बा में शराब लेकर आता दिखा.

आरोपित की पहचान राजेश कुमार निषाद (26 वर्ष), निवासी नवापारा थाना कोतरारोड़ के रूप में हुई. पुलिस ने उसके कब्जे से 15 लीटर हाथ भट्टी की महुआ शराब और एक एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल जब्त की, जिसकी कुल कीमत 21,500 रुपये है . आरोपित के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) एवं 59(क) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई.

दूसरी कार्रवाई लिटाईपाली रोड के नहर पार पुल के पास की गई, जहां मुखबिर की सूचना पर घात लगाकर बैठे पुलिस दल ने एक मोटरसाइकिल में सवार दो व्यक्तियों को रोककर जांच की. तलाशी के दौरान मोटरसाइकिल चालक के पास से 15 लीटर तथा पीछे बैठे व्यक्ति के पास से 20 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद हुई. आरोपितों की पहचान अमी लाल निषाद (33 वर्ष), निवासी सकराली थाना डभरा, जिला सक्ती और गनपत निषाद (21 वर्ष), निवासी नवापारा थाना कोतरारोड़ के रूप में हुई. इनके कब्जे से नीले रंग की सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी जब्त की गई. कुल जब्ती का मूल्य 31,500 रुपये है. दोनों आरोपित के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई है. अवैध शराब कारोबार के खिलाफ यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी.

—————

/ रघुवीर प्रधान

Loving Newspoint? Download the app now