रांची, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Jharkhand के चार जिलों में Monday को बारिश होने की संभावना है. इस दिन न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव की संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने Saturday को इसकी जानकारी दी है.
मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के जिन जिलों में बारिश होने की संभावना है, उनमें पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला खरसावां शामिल हैं. इन जिलों में आंशिक बादल छाए रहेंगे और मेघ गर्जन के साथ बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग की ओर से बताया गया कि 21 अक्टूबर को राज्य के दक्षिणी और पश्चिमी जिलों में सुबह में कोहरा छाया रहेगा, जबकि बाद में मौसम साफ हो जाएगा. 22 अक्टूबर को भी दक्षिणी और पश्चिमी जिलों में कोहरा छाया रहेंगे.
इस बीच पिछले 24 घंटों के दौरान राजधानी रांची और आसपास के इलाकों में सुबह से मौसम साफ रहा. आसमान में हल्के-फुल्के बादल छाए रहे. दिन भर धूप और बादल की स्थिति बनी रही.
राज्य में तापमान की बात करें, तो सबसे अधिक गोंड्डा में 34.3 डिग्री और सबसे कम तापमान लातेहार जिले में 14.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. राजधानी रांची में अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री, जमशेदपुर में 32.7, डाल्टनगंज में 32.6 डिग्री, बोकारो में 31.5 डिग्री और चाईबासा में अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
20 अक्टूबर 2025 का राशिफल: कन्या राशि के लिए धन की देवी की कृपा
आज की प्रमुख खबरें: इजराइल से शव लाने से लेकर जापान में UPI की शुरुआत
देवर को सहेली संग कमरे में भेजा, वहां लगा था कैमरा. भाभी ने रची हनीट्रैप की साजिश, वीडियो बनाकर मांगे 10 लाख रुपये…
भाजपा सांसद संबित पात्रा ने टीएमसी पर बंगाल में वोट चोरी का आरोप लगाया
रामभक्तों के लहू से लथपथ की गई नगरी आज दीपों के सागर में नहा रही है : सीएम योगी