जबलपुर, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के जबलपुर स्थित रेलवे स्टेशन पर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां यूपीआई पेमेंट फेल होने पर समोसा बेचने वाले वेंडर ने यूपीआई पेमेंट फेल होने पर एक यात्री के साथ अभद्रता करते हुुुए उसकी घड़ी छीन ली. जानकारी के अनुसार, यात्री ने वेंडर से दो समोसे खरीदे थे और यूपीआई से भुगतान करने की कोशिश की, लेकिन ट्रांजैक्शन फेल हो गया. इसी बीच ट्रेन चलने लगी. यात्री समोसा छोड़ जाने लगा, तो वेंडर ने उसकी कॉलर पकड़कर उसे रोक लिया. वेंडर ने न सिर्फ यात्री को धमकाया, बल्कि उसकी कलाई से घड़ी जबरन उतरवा ली.
यह पूरी घटना स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर कुछ दिन पूर्व हुई और 34 सेकंड के एक वीडियो में कैद हो गई. sunday को इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स पर एक युवक ने शेयर किया. वीडियो वायरल होते ही जबलपुर मंडल रेल प्रबंधक ने तत्काल संज्ञान लिया और वेंडर की पहचान कराई. आरपीएफ ने आरोपी वेंडर को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की है. साथ ही, उसका वेंडिंग लाइसेंस भी निरस्त कर दिया गया है.
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
You may also like
तो हैरान न हों... कमबैक मैच में नहीं चला रोहित और विराट का बल्ला, अब सुनील गावस्कर ने बड़ी बात कह दी
VIDEO: 'फेक एडम जैम्पा' ने मांगे अश्विन से इंडियन प्लेयर्स के नंबर, अश्विन ने सरेआम कर दिया एक्सपोज़
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर के करीब, वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में पहुँची
माता-पिता की देखभाल नहीं की, तो कटेगी सैलरी! नया कानून लाने की तैयारी में इस राज्य की सरकार!
हांगकांग विमान हादसा: लैंडिंग के दौरान गश्ती वाहन से टकरा समुद्र में गिरा एयरक्राफ्ट 32 साल पुराना